Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.11.09

जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है

[GirlBoy.gif]

जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है ,
हर लडकी का है Boy Friend, हर लडके ने Girl Friend पायी है ,
चंद दिनो के है ये रिश्ते , फिर वही रुसवायी है .



घर जाना Home Sickness कहलाता है ,
पर Girl Friend से मिलने को टाईम रोज मिल जाता है .
दो दिन से नही पुछा मां की तबीयत का हाल ,
Girl Friend से पल - पल की खबर पायी है,
जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है …..



कभी खुली हवा मे घुमते थे ,
अब AC की आदत लगायी है .
धुप हमसे सहन नही होती ,
हर कोई देता यही दुहाई है .



मेहनत के काम हम करते नही ,
इसीलिये Gym जाने की नौबत आयी है .
McDonalds, PizaaHut जाने लगे,
दाल- रोटी तो मुश्कील से खायी है .
जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है …..



Work Relation हमने बडाये ,
पर दोस्तो की संख्या घटायी है .
Professional ने की है तरक्की ,
Social ने मुंह की खायी है.










जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है
जिन्दगी ये किस मोड पे ले आयी है ,
हर लडकी का है Boy Friend,
हर लडके ने Girl Friend पायी है ,

4 comments:

निर्मला कपिला said...

वाह क्या कविता है आज का सच भी यही है शुभकामनायें

Unknown said...

भडास परिवार को इस अति मौलिक लतीफ़े के लिये और भी मौलिक बधाई
२० वार इसे स्क्रेप मे पढने के बाद २१ वी बार आपने पढाया आपको २१ गुणा बधाई
ज्यो की त्यो रचना को ज्यो की त्यो रखने के लिये ज्यो की त्यो बधाई

मनोज कुमार said...

ऐसा लगा कि आप बहुत सूक्ष्मता से एक अलग धरातल पर चीज़ों को देखते हैं।

Roshani said...

Bahut hi badiya....