ग्वालियर मीडिया से कई महत्वपूर्ण खबरें निकल कर आ रही हैं। सबसे अहम् पीपुल्स समाचार के चुपके से लान्च होने की है आज इसका चार वा अंक पाठकों के हाथ मैं है, पहली बार पेज दो पर अलग हटकर ख़बर देखने को मिली जो चारचित रही। उससे चर्चित ख़बर यह है की नई दुनिया के क्राईम रिपोर्टर अर्पण राउत ने पीपुल्स समाचार ज्वाइन कर लिया है। वहाँ उन्हें बेहतर पैकेज मिला है।
उधर अन्य समाचार पत्रों के भी कान खड़े हो गए हैं। आचरण ने अपने कुछ पत्रकारों का पकेज बड़ा दिया है। सुदर्शन एक्सप्रेस की प्रिंट लाइन pआर वरिष्ठ पत्रकार डीके जैन का नाम चमकने लगा है।
अब १ सबसे अलग ख़बर मात्र कुछ समय पहले नगर निगम के पार्षद के दावेदार ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पत्रकारों को गिफ्ट स्वरुप ४० किलो गेहूं थमा दिंये। पत्रकार भी इन्हें लेकर चलता बने। इसमें चुनिन्दा पत्रकार ही शामिल हैं। वो भी ऐसे जो सिर्फ़ पीसी की तलाश मैं रहते हैं। इसके लिए सेम सेम..............
एक अन्य ख़बर फेलोशिप से सम्बंदित है। पत्रकार रवि शेखर को चम्बल घाटी मैं भ्रूण हत्या विषय पर फेल्लोशिप की सूचना है। यह कार्य १ साल की है। इसमे अयोध्या से जुड़े एन जी ओ का प्रमुख रोल । पूरी जानकारी अभी नही आई है।
23.11.09
ग्वालियर मीडिया हलचल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
khabr ke liye thanks
Ravi Sach Kahne Ki Dam Paida karo
Post a Comment