4 फरवरी को कांग्रेस मुख्यालय,अकबर रोड पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ! दिग्विजय सिंह ने जामिया एन्कोउन्टर को लेकर जो दिया है उसके विरोध में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया ! जामिया ABVP के अध्यक्ष अरुण कुमार ने जो कि जामिया एन्कोउन्टर के प्रत्यक्ष दर्शी भी है उन्होंने इसका नेतृत्व करते हुए सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी ,मनमोहन सिंह और दिग्विजय सिंह से माफ़ी मांगने कि अपील की ! अरुण कुमार ने कहा की ये कांग्रेस पार्टी के मुस्लिम तुष्टिकरण को दर्शाता है ! अब जब सरकार शहजाद पर शहीद मोहनचंद शर्मा की हत्या का मुकदमा चलाने वाली है ,ऐसे समय में दिग्विजय सिंह का ये बयान उनकी धूर्तता दिखाता है ! जब जामिया में एन्कोउन्टर चल रहा था उस वक़्त देश के तत्कालीन गृह मंत्री श्री शिवराज पाटिल जामिया नगर थाने में मौजूद थे ! ऐसे में अगर मारे गए आतंकवादी ( तथाकथित छात्र ) निर्दोष थे और फिर भी उनका एन्कोउन्टर किया गया तो सबसे पहले शिवराज पाटिल पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए ! दिग्विजय सिंह के जामिया एन्कोउन्टर को लेकर बयान को इन छत्रों ने देश विरोधी और आतंकवाद समर्थित बताया... इस मौके पर छात्रों का प्रतिनिधित्व करने के लिए डूसू अध्यक्ष मनोज चौधरी भी मौजूद थे उन्होंने कहा की आगामी उत्तर प्रदेश के चुनावों में मुसलमानों को रिझाने के लिए ये बयान दिया गया है ! इसका एकमात्र उद्दशेय मुस्लिम वोट लेना है और कुछ नहीं ! अरुण ने कहा की ये बयान शहीद मोहन चंद शर्मा का अपमान है और हम इसका सख्त विरोध करते है ! हमारी पुलिस भ्रष्ट हो सकती है, कभी -२ गैरजिम्मेदार हो सकती है लेकिन वो देश विरोधी कतई नहीं हो सकती ! इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा,अखिल भारतीय विद्यार्थी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे! दिल्ली विश्वविद्यालय से ABVP के छात्र नेता विद्याभूषण और पूजा यादव ने भी इस बयान से अपनी सख्त नाराजगी जताते हुए कहा की ये सरासर आतंकवादियों को उनके कृत्यों के लिए नोबेल पुरस्कार देने जैसा है !
इन छत्रों का ये प्रदर्शन राजनिति से प्रेरीत हो सकता है...लेकिन हमारे नेता ऐसी बयानबाजी से कब बाज आयेंगे???
हिमांशु डबराल
5.2.10
कांग्रेस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment