`राशनकार्ड`- मुक्त छंद कविता ।
http://mktvfilms.blogspot.com/ 2011/04/blog-post_1170.html
न जाने बाबू ने राशन कार्ड से, मेरा नाम कैसे मिटा दिया..!!
भूखा था कल तक आज भी,पापी पेट को, मैंने समझा दिया ।
देता रहा रिश्वत,निवाला छिन, बच्चों के मुँह से,भीखमंगों को,
कहाँ से मिल गया, हाज़मा भारी, रिश्वत देकर, दरिंदे नंगों को ।
निगल गया हूँ न जाने कितने ही कंकर - सड़े गेहूँ के साथ,
हज़म कर भी पाऊँगा,या लगेंगे न जाने मुझे और कितने साल?
सौ जन्म भी होंगे कम,ढूंढ पाऊँ जो खुद को, इन टूटे आईनों में,
बहते आंसु, आहें, बुझी निगाँहें, ताउम्र कटी, इन लंबी लाईनों में ।
छाया है अंधेरा,बिना तेल मिट्टी के,झोंपड़ी और मेरे ख़्वाब में भी ,
आखिरी बार हो दर्ज,नाम राशन में, हो जाए रोशन चिता मेरी?
न जाने बाबू ने राशन कार्ड से, मेरा नाम कैसे मिटा दिया..!!
भूखा था कल तक आज भी, पापी पेट को, मैंने समझा दिया ।
मार्कण्ड दवे । दिनांक - ०५ -०४ -२०११.
http://mktvfilms.blogspot.com/
न जाने बाबू ने राशन कार्ड से, मेरा नाम कैसे मिटा दिया..!!
भूखा था कल तक आज भी,पापी पेट को, मैंने समझा दिया ।
देता रहा रिश्वत,निवाला छिन, बच्चों के मुँह से,भीखमंगों को,
कहाँ से मिल गया, हाज़मा भारी, रिश्वत देकर, दरिंदे नंगों को ।
निगल गया हूँ न जाने कितने ही कंकर - सड़े गेहूँ के साथ,
हज़म कर भी पाऊँगा,या लगेंगे न जाने मुझे और कितने साल?
सौ जन्म भी होंगे कम,ढूंढ पाऊँ जो खुद को, इन टूटे आईनों में,
बहते आंसु, आहें, बुझी निगाँहें, ताउम्र कटी, इन लंबी लाईनों में ।
छाया है अंधेरा,बिना तेल मिट्टी के,झोंपड़ी और मेरे ख़्वाब में भी ,
आखिरी बार हो दर्ज,नाम राशन में, हो जाए रोशन चिता मेरी?
न जाने बाबू ने राशन कार्ड से, मेरा नाम कैसे मिटा दिया..!!
भूखा था कल तक आज भी, पापी पेट को, मैंने समझा दिया ।
मार्कण्ड दवे । दिनांक - ०५ -०४ -२०११.
No comments:
Post a Comment