Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.4.12

बजे गलियों में जो पायल तो तेरी याद आती है..

- अतुल
जहां खींची गई हरसू फकत मौजों कि रेखा है,
सियासत के नवासों ने कभी क्या दर्द देखा है.
अजाबों-इज्तिराबों की नदी जिस ओर बहती है,
वहां रहते हैं दिलखुश लोग, जीने का सलीका है।।
 ------------------------------------------
बजे जिस ओर मोबाइल तो तेरी याद आती है..
मिले कस्ती को जो साहिल तो तेरी याद आती है,
न जाने किस गली में खो गया हूँ मैं नहीं मालूम,
बजे गलियों में जो पायल तो तेरी याद आती है..
 ----------------------------------------------
तबस्सुम का यही परदा नजर में डाल दो मेरी,
किसी की आंख से बहता हुआ आंसू न दिख जाये।...

No comments: