जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह को स्वतंत्र लेखक व पत्रकार संतोष निर्मल ने अपनी नवीनतम प्रकाशित पुस्तक बॉलीवुड और उत्तर प्रदेश की प्रति राज्यपाल कल्याण सिंह को भेंट की। बोधि प्रकाशन जयपुर द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में उत्तर प्रदेश में जन्म लेने वाली प्रमुख फिल्मी हस्तियों के बारे में जानकारी दी गई है। पुस्तक का प्राक्कथन वरिष्ठ पत्रकार व कवि आलोक शर्मा ने लिखा है।
फिल्मी विषयों के विशेषज्ञ निर्मल की इससे पहले फिल्में और प्रचार: तब से अब तक, हिंदी पत्रकारिता के विविध आयाम, विज्ञापन कला, मेरे पास ताज है, बिलासपुर की रामलीला पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें से हिंदी पत्रकारिता के विविध आयाम को राष्ट्रपति पुरस्कार व फिल्में और प्रचार: तब से अब तक को भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार मिल चुका है। इन दोनों पुस्तकों का प्रकाशन पंचशील प्रकाशन, जयपुर ने किया है। मेरे पास ताज है को वांगमय प्रकाशन, जयपुर ने प्रकाशित किया है।
20.4.16
राज्यपाल कल्याण सिंह को स्वतंत्र लेखक व पत्रकार संतोष निर्मल ने अपनी किताब 'बॉलीवुड और उत्तर प्रदेश' की प्रति भेंट की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment