Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.8.16

हिन्दुस्तान अखबार के देहरादून कार्यालय में सम्पादक की गुण्डागर्दी!

महोदय

हिन्दुस्तान अखबार के देहरादून कार्यालय में आये दिन सम्पादक महोदय की अभद्रता, दादागिरी एवं गुण्डागर्दी चल रही है। सम्पादक द्वारा आफिस में डेस्कों में कार्य कर रहे लोगों की ढूंढ-ढूंढ कर गलती निकाली जा रही है एवं एक सामान्य सी गलती होने में स्कूल में छोटे बच्चों के जैसे दण्ड देकर बेज्जत किया जा रहा है। उनका मोबाइल छीन लिया जाता है एंव उनको उनकी सीट से हटा कर पूरे दिन ड्यूटी के दौरान एक मेज पर बैठा दिया जाता है। इस प्रकार उनको शर्मिन्दा कर उनका मनोबल गिरा दिया जा रहा है प्रतिरोध करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है।


यही नहीं पिछले दिनों डेस्क में एक कर्मचारी को तो भद्दी भद्दी गालियां तक दे डाली। उनकी इस हरकत पर पूरा स्टाफ परेशान है एवं दिनों दिन उनका मनोबल गिरता जा रहा है कि कब किस कर्मचारी का नम्बर आ जाये । आज के टाइम में जब सब कम्पनियां अपने सभी बडे आफिसरों को टेªनिंग देती है कि स्टाफ से अच्छा ब्यवहार बनायें और उनका मनोबल उंचा करें किन्तु हमारे सम्पादक जी द्वारा इस तरह की घटना से सभी स्टाफ का मनोबल गिरता जा रहा है। कृपया निवेदन है कि नाम ना छापें।

एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

No comments: