3.8.16
इन दागी पत्रकारों के सहारे कब तक टिकेगा चौथा खंभा?
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के डलहौज़ी में पत्रकार महिलाओं से अश्लील हरकतें व सरकारी कर्मचारियों को पीटने जैसी कुकृत्य करने लगे हैं। इंडिया टीवी और mh1 के पत्रकार बताने वाले अपूर्व महाजन पर महिला ने अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है। वहीं उनके खिलाफ सरकारी कर्मचारी से उसके कार्यालय जा कर मारपीट करने का मामला भी दर्ज हो चुका है। फिलहाल उसने अग्रिम जमानत ले रखी है।
वहीं एबीपी न्यूज़, पंजाब केसरी टीवी व टीवी 100 का पत्रकार बताने वाले नरेंद्र सिंह बॉबी पर भी सरकारी कर्मचारी से उसके कार्यालय जा कर मारपीट करने का मामला दर्ज हो चुका है व उसने भी अग्रिम जमानत ले रखी है। नरेंद्र सिंह बॉबी को etv हिमाचल हरियाणा में गलत खबर भेजने के मामले में पहले ही हटाया जा चुका है। दोनों पत्रकार हमेशा चर्चा में रहते हैं। सरकारी विभागों ने भी इन पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रखी है।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment