15.10.16
हिन्दुस्तान और प्रभात ख़बर ने सुशील मोदी और संजय सिंह को दिया आरक्षण!
ऐसा लगत है हिन्दुस्तान और प्रभात ख़बर ने सुशील मोदी और संजय सिंह को आरक्षण दे दिया है. प्रति दिन के हिन्दुस्तान में “राजकाज” और प्रभात में के “राजपाट” नामक पृष्ट में सुशील मोदी और संजय सिंह का एक खबर लगा होता है. कई बार दोनों अखबारों में एक ही खबर छपी होती है. 14 अक्टूबर को हिंदुस्तान में “लोहिया के मुद्दे को पीएम कर रहे हैं पूरा: सुशील मोदी” और प्रभात ख़बर में “लोहिया के सपनो को गला घोट दिया: मोदी”दोनों खबर एक ही है ये कैसा सांठ- गाँठ है?
ऐसा लग रहा है कि दोनों अखबार कंपनी सामान रूप से दोनों नेताओं को आरक्षण दे कर “ना काहू से दोस्ती ना कहू से बैर” वाली नीति पर चलते मालूम हो रहे है. बिहार से बहार के लोग बिहार के अखबार के उच्च स्तर होने के बारे में कहा करते हैं मगर बिहार के इन दो शीर्ष अखबारों का हाल देख कर मुझे उनके भ्रम को तोडना पड़ेगा. आज के प्रभात खबर का लिंक
http://epaper.prabhatkhabar.com/966498/PATNA-City/CITY#page/12/1
और हिन्दुस्तान का लिंक
http://epaper.livehindustan.com//epaper/null/Patna/2016-10-14/88/Page-10.html
बिहार से बाहर के लोग बिहार के अखबार के उच्च स्तर होने के बारे में कहा करते हैं मगर बिहार के इन दो शीर्ष अखबारों का हाल देख कर मुझे उनके भ्रम को तोडना पड़ेगा.
उज्ज्वल कुमार
+91-9572326737
ujjawalkumarchaubey@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment