Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.10.16

चरित्र हनन और मोरल पुलिसिंग के खिलाफ एएमयू की छात्राएं उठ खड़ी हुईं, देखें तस्वीरें...

आजादी की मांग को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राएं सड़क पर उतर आई हैं. ये आजादी चरित्र हनन और मोरल पुलिसिंग से चाहिए. सैकड़ों की संख्या में लड़कियों ने सड़क पर उतर कर तानाशाही और मोरल पुलिसिंग के खिलाफ नारेबाजी की. इंदिरा गांधी हाल के प्रोवोस्ट डा. फर्रूक अर्जुमंद के बर्ताव के खिलाफ तीन दिन पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ जो आज भी जारी रहा. वाइस चांसलर की मध्यस्थता भी फेल हो गई.
दूसरे हास्टलों की लड़कियों ने भी इस आंदोलन में शामिल होकर पूरा समर्थन दे दिया है. लड़कियां एएमयू के मेन गेट को बंद कर डा. अर्जुमंद के इस्तीफे की मांग कर रही हैं. ये सभी तस्वीरें मनोज अलीगढ़ी ने भड़ास के पास भेजी हैं...






No comments: