कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे कच्ची शराब बनाने और अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वालों पर लगातार पुलिस द्वारा धरपकड़ जारी है लेकिन ऐसे लॉकडाउन में भी शराब की दुकानें बंद होने का फायदा उठाते हुए अवैध कच्ची शराब बेचकर मुनाफा कमाने की जुगत लगा रहे है ऐसे माफियाओ के हौसले बुलंद है । इस दौरान लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं ऐसे में ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।
लेकिन पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने बालो व बेचने बालो खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है । जबकी लॉकडाउन में शराब बिक्री पर सरकार के आदेशों पर रोक है ऐसे में कुछ माफिया इसका फायदा उठाकर जहरीली शराब बेच रहे हैं। बुधवार की देर रात्रि कालाढूंगी पुलिस अभियान में एसआई नितिन बहुगुणा, कॉस्टेबल किशन नाथ एवं आरक्षी अनिल गुप्ता ,लखविंदर द्वारा अभियुक्त गण हेमचंद्र आर्या पुत्र चन्द्र राम निवासी गुलजार पुर बंकी को 40 पाउच करीब 20 लीटर व महेन्द्र प्रसाद पुत्र भगवान दास निवासी पूरनपुर चकलुवा को 35 पाउच करीब 17 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम व 188 /269/270 आईपीसी व 51 आ0प्र0अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मुस्तज़र फारूकी
Mustazer farooqui
न्यूज़ संवाददाता
कालाढूंगी
mustazerfarooqui@gmail.com
लेकिन पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने बालो व बेचने बालो खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है । जबकी लॉकडाउन में शराब बिक्री पर सरकार के आदेशों पर रोक है ऐसे में कुछ माफिया इसका फायदा उठाकर जहरीली शराब बेच रहे हैं। बुधवार की देर रात्रि कालाढूंगी पुलिस अभियान में एसआई नितिन बहुगुणा, कॉस्टेबल किशन नाथ एवं आरक्षी अनिल गुप्ता ,लखविंदर द्वारा अभियुक्त गण हेमचंद्र आर्या पुत्र चन्द्र राम निवासी गुलजार पुर बंकी को 40 पाउच करीब 20 लीटर व महेन्द्र प्रसाद पुत्र भगवान दास निवासी पूरनपुर चकलुवा को 35 पाउच करीब 17 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम व 188 /269/270 आईपीसी व 51 आ0प्र0अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मुस्तज़र फारूकी
Mustazer farooqui
न्यूज़ संवाददाता
कालाढूंगी
mustazerfarooqui@gmail.com
No comments:
Post a Comment