Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.4.20

पूछता है भारत, कब पीले होंगे हाथ!!

कोरोना को लेकर मौजूदा व्यवस्था पर व्यंग्य
 

शिवाजी राय

कोरोना का भला नहीं होने वाला है...कोरोना ने लोगों से क्या क्या नहीं छीन लिया...अर्से बाद मेरे एक मित्र शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे..कि बीच में कोरोना आ धमका...और उनके गुलाबी सपनों पर 20 सेकेंड तक डिटर्जेंट मल कर चला गया...अब मित्र के बचे खुचे ख्वाब भी क्वरंटिन हो चले हैं...

इधर मित्र शादी की तैयारियों में लगे हुए थे...रिवाइटल और गोमूत्र का सेवन कर चेहरे का नूर बढ़ा रहे थे...उधर सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर घरवालों ने शादी की तारीख अनिश्चित काल के लिए टाल दी....अब मित्र के सारे अरमान हॉट स्पॉट जोन की तरह एक झटके में सील हो गए...

मित्र का कहना है कि मोदी जी ऐसे ही लॉक डाउन को बढाते रहे... तो फिर तारीख क्या, शादी की उम्र ही निकल जायेगी...और फिर 56 इंच का सीना होने के बावजूद उनकी हालत भी मोदी जी की तरह होकर रह जाएगी...मित्र को पूर्व सीएम कुमारस्वामी के घर शादी समारोह को देखकर अपनी शादी की मंजूरी को लेकर कुछ उम्मीद बंधी थी...लेकिन योगी जी के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जाने से वह भी धराशायी हो गई...मित्र चाहते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वतः संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए और बिहार के बीजेपी विधायक की तरह उनको भी बहू लाने की विशेष छूट मिलनी चाहिये...

फिलहाल मित्र हमारे श्रधेय और ज्योतिष विद्या के जानकार  Acharya Arun जी को भी ढूंढ रहे हैं...जिन्होंने उनके हाथों में हल्दी लगने का प्रबल योग बताया था...जिसमे आज हर घण्टे साबुन और सेनेटाइजर लग रहे हैं...मैंने भी सोचा था शादी में जमकर नागिन डांस करूँगा....लेकिन फिलहाल पत्नी के इशारे पर घर में ही नागिन की तरह घूम घूम कर झाड़ू पोछा लगा रहा हूं...अब तो ये हाल है कि मित्र कहीं भी भाइयों-बहनों की आवाज सुनते हैं तो फूट फूट कर रोने लगते हैं...अब अर्नब से ही आखिरी उम्मीद बंधी है....अब वहीं उठेगा सवाल, पूछता है भारत..कब पीले होंगे हाथ??.😂😇😍

शिवाजी राय
पत्रकार
न्यूज़ 24, नोएडा
shivaji782@gmail.com

No comments: