Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.11.07

नीरज के नाम पर कोष या पुरस्कार का सुझाव अच्छा है

अनिल भारद्वाज जी, जो कि सहारनपुर के हैं और नीरज के परिजनों से मिलकर उनकी इच्छाओं को हम तक पहुंचाया, धन्यवाद। नीरज के परिजनों की इच्छाओं का हम कद्र करते हैं और उनके परिजनों को मदद की बजाय हम भी यही चाहेंगे कि नीरज के नाम से कोष बनाया जाए जिससे किसी मदद के इच्छुक पत्रकार का भला किया जा सके।

इस प्रस्ताव के पूरा होने तक हम नीरज के परिजनों के नाम पर इकट्ठा किए जा रहे मदद को स्थगित करते हैं। चूंकि अभी किसी से पैसे लिए नहीं गए थे क्योंकि शुरू में ही यह बात थी कि जब तक नीरज के परिजनों से बात न हो जाए, हम पैसे इकट्ठा करने के बजाय दान देने वालों का नाम प्रकाशित करेंगे। इसलिए अब इन सभी बंधुओं को जिन्होंने अपना नाम मदद के लिए प्रस्तावित किया, धन्यवाद देते हुए हम उनसे आग्रह करेंगे कि वो अपने विचार नीरज कोष या नीरज पत्रकारिता पुरस्कार के लिए दें।

शुक्रिया
जय भड़ास
यशवंत

1 comment:

Ankit Mathur said...

नीरज चौधरी कोष, एवं नीरज चौधरी पुरस्कार
दोनो ही शीर्षक उप्युक्त प्रतीत होते हैं।
साथ ही साथ नीरज जी के परिवार वालों की
अपील को सम्मान देते हुए हमें भडास से
उनके संबंध में प्रकाशित पोस्ट विशेषत:
आर्थिक सहायता प्रदान करने
वाली, हटा देनी चाहिये...
आशा है, यशवंत भाई आवश्यक कार्यवाही करते हुए
इन पोस्टों को ब्लाग पर से हटा देंगे.
धन्यवाद...