Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.7.09

स्माइल पिंकी को ऑस्कर मिला लेकिन पिंकी को क्या मिला ?

इस तस्वीर में आप देख रहे हैं कि पिंकी रानी सज धज के रेड कार्पेट पर चल रही हैं .... रेड कार्पेट पर चलना छोटी बात नहीं हैं...... ग्लैमर की दुनिया से दूर छोटे से गाँव से पिंकी जब अमरीका गई तो ... सिर्फ़ उसी के घर में ही नहीं पुरे गाँव में खुशी और जश्न का माहौल था ... आस्कर जितने के बाद पिंकी घर लौटी ..... मन में एक नई उमंग और एक नया सपना लिए गाँव की ये लड़की रेड कार्पेट से धूल भरी पगडण्डी पर आ गई .... देश वासी बहुत खुश थे ... पिंकी के घर वाले और गाँव वाले भी बहुत सपने पाल लिए थे .... कई लोगों का कहना था की अब पिंकी की गरीबी दूर हो जायेगी.... क्यों न लोग सोचे ऐसा... क्योंकि तमाम स्वयं सेवी संस्थाओं से लेकर फ़िल्म के निर्माता तक पिंकी ko बहुत कुछ dene का wada किया था, सपने दिखाए थे .... लेकिन wade हैं वादों ka क्या .....आज पिंकी ki हालत ये है .... अपने गाँव में माथे पर गगरी रख पानी उठा रही है .... राख से बर्तन माज रही है .... माँ बाप के पास इतना पैसा नहीं है की वे पिंकी को पढा सकें .... ?

No comments: