Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.5.10

''काव्योत्सव'' का कारवां चल पड़ा .................

Share
पाठक और लेखक साथियों 

                    आपको अपनी माटी के सम्पादन माडल की तरफ से बहुत बहुत आभार कि हमारे अनुरोध पर आपने 1 जून से आरम्भ  होने वाले ''काव्योत्सव'' के लिए अपनी कवितायें भेजना आरम्भ कर दिया है. हमारे पास आप की और से बहुत से साथी रचनाएँ  भेज चुके है. हमने भी इसी के साथ-साथ ही इनमें से प्रकाशन योग्य रचनाओं को छांटने का काम भी शुरू कर दिया है.आज की इस पोस्ट में हम उन रचनाकारों के फोटो सहित नाम दे रहे हैं ,जिनकी रचना इस आयोजन के लिए स्वीकृत हो चुकी है और हम उनकी रचानों को छाप कर बहुत ख़ुशी अनुभव कर रहे हैं.अभी रचानों के आने का दौर जारी है.आप भी अभी तक यदि इस आयोजन का हिस्सा नहीं बन पायें हो तो जरुर शामिल होवें.


 विदुषी और विद्वान् साथी रचनाकार 
फोटो सहित
 
 अनामिका(सुनीता)
रश्मि प्रभा
सखी सिंह 
नविन जोशी
कवि कुलवंत सिंह 
शील निगम 
अरुण रॉय 
अर्चना पैन्यूली 
फोटो रहित 
 लावण्या
राम कृष्ण गौतम
रविन्द्र स्वप्निल प्रजापती
आचर्य संजीव सलिल
सरोजिनी नोटियाल 
--------------------------------------------------------------------------------------------------
रचनाएँ 25 मई तक आमंत्रित हैं.
manikspicmacay@gmail.com
शुभ जीवन
भवदीय
सम्पादन मंडल

2 comments:

SANJEEV RANA said...

bahut badhiya

Alka Sharma said...

koi mujhe bataega pls ki yeh rachnao ka satyapan kese kia jata hai.