HINT RADIO 90.4 FM
गाजियाबाद के मीडिया के इतिहास में हिंट ग्रुप ने
" हिंट रेडिओ " क़ि शुरुआत कर एक धमाका कर दिया , १५ अप्रैल से इस का प्रसारण शुरू हो गया है .
सुबह ८ बजे से रात ८ बजे तक इस के रेडिओ जाकी प्रतीक , पूजा ,रिशी ,स्वाती , कृतिका , विनय , अभि , विधि मेघा सामंत , उमा,सिमरन रेहान क़ि मस्त आवाजें राड़ोम धमाल मचाती रहती हैं .
अब देखना ये है क़ि हिंट रेड़ियो आगे चल कर किया कमाल दिखाता है .
7 comments:
गाजियाबाद में हिंट एफ.एम की शुरूवात हो गई है। काफी सहुलियतें उन लोगों को मिल रही है जो गाजियाबाद के बाशिंदे है। मैं जब भी गाजियाबाद में होता हूं तो हिंट एम. एम को सुनता हूं।
लेकिन एक बड़ी परेशानी मुझे सामना करना पड़ता है वो ये कि IMS NOIDA से चलने वाले सलाम नमस्ते की रेडियों फ्रीक्वेंसी भी 90.4 है। प्रताप विहार में दोनों बराबर से पकड़ते है। लिहाजा दोनों को साफ सुन पाने में परेशानी होती है। अतः इस समस्या का कोई हल निकाला जाये तो प्रताप विहार और विजय नगर के लोगों को सहुलियत पहुंचेगी।
सूरज सिंह।
कोई इस रेडियो को हमे दिल्ली में भी सुनवा दो भाई ...:)
कौन सुनेगा इस हिंट एफ एम को। हिंट न्यूज चैनल को यो टीवी पर भी लाने की खबरें अपने ही लोकल अखबार हिंट में छापते थे। लेकिन ये सिर्फ हवाई बातें ही साबित हुई। अब जैसे तैसे एफ एम शुरू किया है। देखों ये कैसे चलता है। कहीं इसमें भी कर्मचारियों से एड तो नहीं मंगवाएंगे। सूत्रों के मुताबिक इसमें भी सैलरी समय पर नहीं मिल पा रही है। कहीं ऐसा तो नहीं जैसे दिया बुझने से पहले फड़फडा़ता है ये भी वैसा तो नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि गाजियाबाद में सलामत मियां के अखबार ने महज दो सालों में ही हिंट के पूरे ग्रुप को पानी पिला दिया ङै।
गाजियाबाद के पत्रकारों का शुभचिंतक। मनोज शर्मा
कौन सुनेगा इस हिंट एफ एम को। हिंट न्यूज चैनल को यो टीवी पर भी लाने की खबरें अपने ही लोकल अखबार हिंट में छापते थे। लेकिन ये सिर्फ हवाई बातें ही साबित हुई। अब जैसे तैसे एफ एम शुरू किया है। देखों ये कैसे चलता है। कहीं इसमें भी कर्मचारियों से एड तो नहीं मंगवाएंगे। सूत्रों के मुताबिक इसमें भी सैलरी समय पर नहीं मिल पा रही है। कहीं ऐसा तो नहीं जैसे दिया बुझने से पहले फड़फडा़ता है ये भी वैसा तो नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि गाजियाबाद में सलामत मियां के अखबार ने महज दो सालों में ही हिंट के पूरे ग्रुप को पानी पिला दिया ङै।
गाजियाबाद के पत्रकारों का शुभचिंतक। मनोज शर्मा
गाजियाबाद को अपना एफ एम् रेडियो मुबारक हो.बहुत सी बाते हम ने देख देख कर सीखी हैं और बहुत से सुन सुन कर . कुछ ऐसी बाते जो अभी हमें सीखनी है क्या वो हम अपने चैनल से सीख सकते है ? मसलन रोड सेंस ,जैसे रेल के फाटक पर आमने सामने गलत ढंग से गाडियां,बाईक आदि खड़ी रख कर ट्रेन का इन्तजार करना और फिर जाम लगते हुए देख कर हैरान होना की हमारे शहर के लोगों को सब्र नहीं है या तहजीब नहीं है.ऐसे बहुत से बातें हमें सीखनी है और हिंट एफ एम् से मेरी विनती है की इस तरह की बातों को अपने कार्यक्रम में शामिल करे.धन्यावाद.
अनिल गुप्ता राज नगर गाजियाबाद .
hint fm ki shuruat to bahut achi thi per jabse uske doo pillars mr.vinay station director or miss. pooja programming head, ne uss se palla jhadda hai tabse hint radio 90.4fm the voice of ghaziabd ho gaya hai ekdum bakwaas jo community radio ke sharto ki buri tarah se dhajiyaan uda raha hai or wo bhi kaanfadu. shayad iseliye wo doo bhale manush is fraudy admi ke fraudi radio ko chodker chale gai. chalo der se hi per samay se unhe akal aai kyunki hint ka to fraud or kudiyon se purana naata hai......
बहुत बढ़िया रेडियो चैनल है पूरे सहर की जानकारी और संगीत सुनने को मिलता है
Post a Comment