ashwaghosh.com को भारत के हर हिन्दी भाषी हिस्से में news contributors की ज़रूरत है। ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो किसी न्यूज़ चैनल से भी जुड़े हों। ashwaghosh.com केवल और केवल ओरिजिनल कंटेंट ही स्वीकार करेगा और उसी के लिए पेमेंट किया जाएगा। news contributor अगर कहीं से भी खबर को कॉपी करते हैं तो वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
हमें केवल यूनिक, रोचक, फीचर, खबरों की ज़रूरत है। ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो वक्त के साथ पुरानी ना हों। रोजाना घटने वाली साधारण घटनाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी। खबर बिना फोटो के स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रत्येक खबर के लिए 100 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
Email Address ashwaghosh.com@gmail.com
प्रेस रिलीज
29.12.16
प्रत्येक खबर के लिए 100 रुपये का भुगतान किया जाएगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment