27.12.16
सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल शुरू
नैनीताल : उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों की संस्कृति को दर्शाती मनमोहक झांकियों के साथ सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल शुरू हो गया है। उत्तराखंड की वित्त मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश, नैनीताल के जिलाधिकारी दीपक रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विंटर कार्निवाल 2016 का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर नैनीताल की मालरोड में रंगारंग झांकियां निकाली गई। इसमें उत्तराखण्ड के मशहूर छोलिया नृत्य, नन्दाराज जात यात्रा, राजस्थानी डांस, नागा डांस, बग्वाल मेला, ऐपण, झोडा-चांचरी, आर्मी बैण्ड, पीएसी बैण्ड, एसडीआरएफ टीम, कलश यात्रा और अनेक स्कूलों के बैण्डों के साथ वन एवं पर्यावरण को लेकर 27 झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
इन रंग-बिरंगी सांस्कृतिक झांकियों में उत्तराखंड के साथ समूचे देश की सांस्कृतिक विरासत दिखाई दी। सेना के बैंड ने कुमाऊँनी कालजयी लोकगीत "बेड़ू पाकौ बारा मासा... " आदि कर्णप्रिय धुनों ने सैलानियों और स्थानीय लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नैनी झील में नौकाओं ने भी चक्का बनाकर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्निवाल के मददेनजर समूचे नैनीताल को बिजली की मालाओं से सजाया गया है।
नैनीताल विंटर कार्निवाल 31 दिसंबर तक चलेगा। कार्निवाल का आयोजन जिलाधिकारी दीपक रावत की पहल पर प्रशासन कर रहा है। इसमें सामाजिक ,सांस्कृतिक और खेलकूद से जुडी अनेक संस्थाएं सहयोग कर रही हैं। कार्निवाल में सैलानियों की रुचियों के मद्देनजर विभिन्न किस्म के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटकों के अलावा माउन्टेन, बाइकिंग, फैन्सी ड्रेस, मैराथन, ट्रैकिंग, ग्राफिक पेटिंग, फोटोग्राफी, फूड फैस्टिबल, थियेटर प्ले, लघु फिल्म, बच्चो की पेंटिंग, फिसिंग, पतंग, बेबी शो, फैन्सी ड्रेस आदि तमाम प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
प्रयाग पाण्डे,
नैनीताल।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment