Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

27.12.16

शहीद बिशन सिंह जर्नलिस्ट अवार्ड आयोजित

नोएडा। 24 दिसंबर 2016 को सन 1857 की स्वतंत्रता लड़ाई में शहीद हुए बिशन सिंह की याद में शहीद बिशन सिंह जर्नलिस्ट अवार्ड का आयोजन किया गया। इस समारोह में चुनाव ओर पत्रकार विषय पर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर शहर के जाने माने विशिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें समाजसेवी व कोंग्रेस नेता रघुराज सिंह, फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, समाजवादी पार्टी के नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी अशोक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


परिचर्चा के विषय पर चर्चा करते हुए सभी विशिष्ठ लोगों ने शहर के पत्रकारों की काफी सराहना किया। इस मौके पर शहीद बिशन सिंह जर्नलिस्ट अवार्ड के तहत दैनिक जागरण अखबार के ब्यूरो चीफ मनोज त्यागी को प्रशस्ति पत्र औऱ प्रतीक चिन्हों समेत 21 हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी वरिष्ठ पत्रकारों को सॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन हरिओम त्यागी, संपादक, आब्जर्वर डॉन, मासिक पत्रिका व उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा किया गया था। इस मौके पर जगत सिंह अवाना, जेपी सिंह, कमलेश झा, प्रवेश चौधरी, प्रमोद शर्मा, रणवीर अवाना, शैलजा पांडे, विनोद झा, अरुण सिन्हा, अमित शर्मा, अंजना भागी, नीलम भागी, ललित मिश्रा, संगीता चौधरी, राजकुमार चौधरी समेत शहर के सभी पत्रकार मौजूद रहे।

KAMLESH JHA
Journalist
M.No. 91-9289841801

No comments: