अलीगढ
| समाजवादी छात्र सभा ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष
शिवपाल सिंह यादव से छात्र नेता जियाउर्रहमान के लिए अलीगढ की बरौली
विधानसभा से टिकट देने की मांग की है | समाजवादी छात्र नेताओं ने पत्र
लिखकर बरौली विधानसभा पर पार्टी की जीत के लिए मुस्लिम प्रत्याशी घोषित
करना जरुरी बताया है |
समाजवादी छात्र सभा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएस
कालेज से विधि छात्र एवं छात्र नेता किरन पाल बघेल ने सपा सुप्रीमो को लिखे
पत्र में कहा है कि बरौली विधानसभा पर मुस्लिम समाज एवं पिछड़ा समाज का वोट
बैंक अधिक है, प्रत्याशी सही न होने पर मुस्लिम समाज भटक जाता है |
उन्होंने कहा है कि छात्र नेता जियाउर्रहमान मुस्लिम समाज के चर्चित चेहरे
हैं व् युवा हैं उन्हें टिकट मिलने से प्रत्येक समाज का युवा वर्ग चुनाव
लड़ायेगा | छात्र नेता व बरौली विधानसभा निवासी पुनीत भारद्वाज, अभिषेक
भारद्वाज ने पत्र में कहा है कि पार्टी प्रत्याशी का चयन ठीक न होने के
चलते सपा पिछले चुनावों में ज़मानात भी नहीं बचा सकी है लेकिन जियाउर्रहमान
को टिकट मिलने से पार्टी मुख्य लड़ाई में आ जाएगी | उन्होंने कहा कि बरौली
पर जियाउर्रहमान ही विपक्षियों को धूल चटा सकते हैं |
समाजवादी छात्र
नेताओं ने पत्र में मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग और अन्य युवाओं के आंकड़े भी भेजे
हैं | पत्र में वर्तमान प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क न करने और
निष्क्रिय होने की भी शिकायत की गयी है | पत्र लिखने वालों में
छात्र नेता किरन पाल बघेल, पुनीत भारद्वाज, मनोज बघेल, रिजवान अहमद बरौली
विधानसभा के , सूरज सिंह, अभिषेक भारद्वाज, कृष्णा,अनुपम सिंह, आकाश बघेल,
अजीत ठाकुर, सद्दाम पंडित, अरुण ठाकुर, वसीम अहमद, सिराज अहमद, रहीस खान,
शाहरुख़, देवेश पंडित आदि हैं |
भवदीय
किरन पाल बघेल
छात्र नेता डीएस कालेज
समाजवादी छात्र सभा
9719969790
No comments:
Post a Comment