Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

27.12.16

संजय कुमार विद्यावाचस्पत्ति उपाधि से सम्मानित


श्री संजय कुमार पनसुही, पटना (बिहार) के निवासी को हिन्दी सेवा, सारस्वत साधना, शिक्षा क्षेत्र में विशेष कार्य सेवा और उनके शोध कार्य के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा 13 दिसम्बर 2016 को इक्कीसवें वार्षिक अधिवेशन समारोह, उज्जैन (म॰प्र॰) में विद्यावाचस्पत्ति (समकक्ष पी॰एच॰डी॰) की मानद उपाधि से नवाजा गया।


इस अवसर पर विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपत्ति डॉ॰ सुमन भाई मानस भूषण अधिष्ठाता डॉ॰ योगेन्द्र नाथ शर्मा अरूण कुलानुशासक डॉ॰ चन्द्रशेखर शास्त्री कुल सचिव डॉ॰ देवेन्द्र साह युजीसी के वरिष्ठ अधिकारी डॉ॰ के॰डी॰ मिश्रा सहित अन्य विद्वान उपस्थित थें। इस अवसर पर भारत के अलग-अलग राज्यों से भी विद्वान साहित्यकार पत्रकार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थें जो श्री संजय कुमार को हार्दिक बधाई दियें। इस प्रकार श्री संजय कुमार ने बिहार राज्य का सम्मान ऊँचा किया।

संजय कुमार का अभिनन्दन समारोह

माँ चन्द्रकान्ता जी पब्लिक लाईब्रेरी, पनसुही (पटना) में श्री संजय कुमार के विद्या वाचस्पत्ति सम्मान प्राप्ति के उपलक्ष्य में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जहाँ श्री कामेश्वर पाठक, नवीन पाठक, रविशंकर पाठक, गोपाल यादव, अशोक पासवान सहित अन्य ग्रामिणों ने भाग लिया और श्री कुमार को गाँव का सम्मान बढ़ाने हेतु हार्दिक अभिनन्दन किया।

No comments: