Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.9.20

आल इंडिया बाईक बोट टैक्सी यूनियन संगठन का 30 सितंबर को संसद का घेराव करने का आह्वान





आज भारतवर्ष जिस तबाही के दौर से गुजर रहा है और भविष्य में जिस बुरे हालात से गुजरने वाला है उसके लिए केवल मोदी ही दोषी नहीं होगें वह सब भी होंगे जिन्होंने जाने अनजाने या मूर्खतावश ऐसे व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बना दिया जो अशुभ लालची पाखण्डी निर्लज्ज अहंकारी और स्व प्रशंसा का भूखा था।

"समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध,
जो तटस्थ है, समय लिखेगा उनके भी अपराध"।        
            


बेहतर होगा कि तमाम लोग जो इस पाप में अपराध में सम्मिलित रहे हैं वो सब प्रायश्चित करें और 30 सितंबर 2020 को संसद भवन का घेराव करके मोदी सरकार को संसद कानून और न्याय की अनुपालना के लिए विवश करें।                            

यह समय मौन रहने या आलस्य का नहीं है। अपनी चुप्पी और आलस्य को त्यागकर सब उठ खड़े हो जाओ 30 सितंबर 2020 के संसद घेराव के लिये।
30 सितंबर को हमने एक बड़े जनसमूह के साथ संसद को घेर लिए तो हमारा सत्याग्रह सफल हो जाएगा।

हमारे सत्याग्रह की सफलता का अर्थ होगा अनियमित जमा योजना पाबन्दी कानून 2019 का क्रियान्वयन। यदि हम इस क्रांतिकारी कानून को लागू करने में सफल हो जाते हैं  तो समस्त ठगी पीड़ितों का धन सरलता से वापस मिल जाएगा।।
आप सबको अब जागना होगा और सबको मिलकर एक साथ संसद को घेरना होगा तभी हम सफल हो सकेंगे इस कानून को लागू कराने में।

आप सब चाहे किसी भी ठग कंपनी की ठग योजना का शिकार बने हैं आपको इस आंदोलन से जुड़ना है।

30 सितम्बर को सुबह 10 बजे आपको सबको संसद भवन दिल्ली आना है।

हम अपने घर में कोई भी बड़ा कार्य करना चाहते है तो उसका प्लानिंग बहुत पहले सुरु कर देते है

ठीक उसी प्रकार हम यहां अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून को लागू करवाना चाहते है जिसका सीधा अर्थ है सभी कंपनियों के ठगी पीड़ितो के पैसे मिलने का मार्ग खोल देना!
जिसके लिए हमे हर तरीके से अभी से लोगो को जागरूक करके उनके साथ हुए ठगी को जनता जनार्दन और सोई हुई सरकारों के संज्ञान में लाना है जिससे हमारी यूनियन का मार्ग खुल जाए और  ठगो पर सिकंजा
कस जाए और बो मजबूरी बस हमारा धन लौटने के लिए बाध्य हो जाएं ! कृपया अपनी बाते सभी मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए देश के हर उस बंदे के पास रखे जो कहीं ना कहीं कानून, सरकार के और बिपछ के ओहदों पर विराजमान है !

देश चलता रहेगा लेकिन हमें जगाना है जगाना है जगाना है।

- मदन लाल आजाद अध्यक्ष आल इंडिया  बाईक बोट टैक्सी यूनियन संगठन ।

मो.न.7827581213
mr.yadavsbilife@gmail.com

No comments: