Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.9.20

पटना से संचालित News One 11 का MD बदतमीजी पर उतारू


बिहार चुनाव को लेकर राजधानी पटना में जैसे चैनल खुले वैसे ही बंद होने का भी सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन इन सबके बीच अब चैनल मालिकों की बदतमीज़ी भी खुल कर सामने आने लगा है। इसी खुलते और बंद होते चैनलों के बीच में एक चैनल है News One 11. ये चैनल खुलने के साथ ही कई बड़े सपनों को लेकर सामने आया था।  

TV प्लेटफार्म पर भी आने की तैयारी के साथ आया ये चैनल आखिरकार Web. और Youtube पर ही सिमटकर रह गया। चैनल अच्छा चल रहा था। लेकिन नशेड़ी मालिक ने देखते ही देखते चैनल को भी अपने ग्लास में कब घोलकर पी गया पता ही नहीं चला।

हालांकि बाजार में अपने कर्मचारियों के पैसे समय पर देने के मामले फ़ेमस इस चैनल के मालिक ने अब कर्मचारियों के साथ तू-तू मे-मे शुरू कर दिया है।

News One 11 के व्यवसायी मालिक मनीष श्रीवास्तव अपने कई कर्मचारियों के पैसे अब तक चुकता नहीं किये है। जिनका वह भुगतान तो कर रहे हैं। लेकिन अपने मन से कटौती करने के बाद, और जब इसको लेकर कर्मचारी कुछ बोलते हैं तो वह उसे गाली देने और दुबारा कॉल नहीं करने की धमकी भी देता है।




 एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

No comments: