Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.9.20

एमडी/एमएस के छात्रों की सीएम योगी से अपील

 Chhatro par ho raha hai atyachaar

                              खुला पत्र
                        (open letter)

माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री(उत्तरप्रदेश)

आशा करते है कि आप कुशल मंगल होंगे लेकिन हम युवा पीढ़ी बहुत चिंतित है अभी और बहुत बड़ी समस्या में फसे है इसीलिए आपके समच्छ मन की बात करना चाहते हैं

इस साल नीटपीजी परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सात प्राइवेट  मेडिकल कॉलेज में लगभग २०० से अधिक छात्रों ने

एमडी/एमएस मे  एड्मिसन लिए था ,जो कि उस समय बताये गए कॉलेज के फीस के आधार पर हम सबमे दिनांक 17/4/2020 को  इन सात कॉलेजों में एडमिशन लिया, (रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर, राम मेडिकल कॉलेज हापुड़, राजश्री मेडिकल कॉलेज बरेली, हिन्द मेडिकल कॉलेज सीतापुर,हिन्द मेडिकल कॉलेज बाराबंकी,मेयो मेडिकल कॉलेज ,हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस)आज एड्मिसन को लिए चार महीने से ज्यादा हो गए है ,अब  ये कॉलेजों की फीस इस महीने से बढ़ा दी गयी है दिनांक 1/9/2020 से, जो कि एड्मिसन के नियम के खिलाप हैं

चुंकि यह काफ़ी निराशाजनक है  

मेरा हमारे देश के प्रधानमंत्री और उत्तरप्रदेश के सरकार से कुछ सवाल है-

माननीय लाचार है ऐसे एड्मिसन होने के बाद फीस बढ़ाने से

हम छात्रों ने इन कॉलेज में एडमिशन इसीलिए लिए की हम पहले बताए गए फीस के आधार पर ,अचानक से फीस में नियम के उलंघन के फीस बढ़ने से हम इतना ज्यादा रकम देने में अस्मर्थ है, इन  सातो कॉलेजों ने अपनी फीस ६-७ लाख अतरिक्त रखी है हुम् सब कॉलेज के छात्रा माध्यम वर्गीय परिवार से है

आप से बहुत उम्मीद के साथ हम सब छात्रा  यह खुला पत्र आपको लिख रहे है हमे पूरा विश्वास है आप हमारी दुःखद घड़ी में जरूर मदद करेंगे
    
एमडी/एमएस उत्तर प्रदेश के छात्र

lokenakashyap@gmail.com

No comments: