Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.9.20

नए समीकरण मासिक पत्रिका अब नए समीकरण समाचार पत्र

आगरा। नए समीकरण मासिक पत्रिका, कमला नगर, आगरा अब नए समीकरण समाचार पत्र होने जा रहा है।


बलकेश्श्वर के एक बड़े व्यापारी ने यह जिम्मेदारी पूर्व में अमर उजाला, आगरा के सिटी चीफ और आगरा में अजय अग्रवाल के पिताजी स्व्0 श्री डोरीलाल अग्रवाल के समाचार पत्र डीएलए (DLA) को नए ऊंचाईयां प्रदान करने वाले एसपी सिंह के कंधों पर यह जिम्मेदारी दी गई है।

पिछले दो—तीन महीने (जुलाई से सितम्बर) से कड़ी मेहनत के साथ आगामी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आगरा शहर में प्रकाशित होने जा रहा है।

इसमें प्रिंट मीडिया के कई दिग्गज पत्रकारों के आने की सूचना है। आलोक कुलश्रेष्ठ, भानु प्रताप सिंह (जो कि पूर्व में राजस्थान पत्रिका, और सी एक्सप्रेस में काम कर चुके हैं), पियूष गौतम, मुकेश उपाध्याय, राजू शर्मा, नेहा शर्मा, प्रतीक गुप्ता, अनुराग शर्मा सहित कई ऐसे नाम हैं जो एसपी सिंह के भरोसेमंद व्यक्ति हैं।

कपिल वर्मा
o9756484611@gmail.com

No comments: