Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.6.23

भास्कर को क्या हो गया

जिले भर में चर्चा : माफिया के आगे घुटने टेक गया दैनिक भास्कर

यमुनानगर : मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है लेकिन लगता है कि विज्ञापनों और नोटों के लालच में इसका मानवीय डावांडोल होने लगा है।

दरअसल यमुना नगर के ताजकपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में आज पकड़ी गई थी तथा बकायदा उसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी लेकिन दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने इस खबर को बेहद हल्के अंदाज में प्रकाशित किया है जिसे लेकर जिले भर में चर्चा है लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने में माहिर माना जाने वाला यमुनानगर का प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर लगता है इन दिनों इस पर काफी नरम रुख अपना रहा है। 

चर्चा है कि बड़ी संख्या में जिस क्षेत्र में खाद के कट्टे पकड़े गए वहां बकायदा पुलिस मौके पर पहुंची थी 112 के साथ-साथ थाना सदर की पुलिस भी वहां पहुंची और उसकी वीडियो भी वायरल हुई लेकिन भास्कर ने इस समाचार को चर्चा कहकर डालने का प्रयास किया और यह भी लिख दिया कि कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि इस मामले में खाकी ने मामला भी दर्ज कर लिया है इस खबर को लेकर काफी चर्चा इस संबंध में दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके उनके पक्ष का हमें इंतजार रहेगा।


--

www.bhadas4media.com 
No.1 Indian Media News Portal

No comments: