Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.4.08

हिंगलिश

यह मान लें की बिना इंग्लिश के काम नहीं चल सकता है लेकिन यदि भड़ास मंच पर इंग्लिश की इसी तरह घुसपैठ रही तो भड़ास के मंच का नाम होगा हिंगलिश भड़ास। बुरा मत मानना । कहने का मतलब कम से कम इंग्लिश ज्यादा से ज्यादा हिन्दी किंतु इधर से कुछ ज्यादा ही इंग्लिश का दखल बढ़ गया है।

1 comment:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

सरकार,ये बिलकुल हिन्दी में भोंकने वालों की जगह है कभी जब गले में खराश आ जाती है तो कुछ लोग अंग्रेज़ी में थोड़ा गुर्रा लेते हैं....