Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

29.4.08

आम आदमी

किसी के लिए बिछ जाते है,
झुककर धनुष बन जाते हैं।
झूठ मक्कारी का सहारा भी लेते हैं।
इन सब के बदले में कुछ सुविधाऐं लेते हैं।
पर जब कोई हमारे सामने झुककर।
जिंदगी की भीख मांगता है।
गिड़गिड़ता है, पैर पर जाता है।
सुविधायें नहीं जिंदगी मांगता है।
तब नियम-कानून की आड़ लेकर
कैसे उसके सामने अकड़ जाते हैं।
कौन है जो यह सब करता है।
किससे बताये सभी तो यही करते हैं
किस नाम से पुकारोगे इसे
हर पल भेष बदलता है।
कभी डाक्टर तो कभी मास्टर बन जाता है।
कभी वकील तो कभी पत्रकार बन जाता है।
कभी अधिकारी के भेष मे दिख जाता है।
तो कभी चपरासी भी बन जाता है।
इनके सामने धनुष रुप में जो खड़ा नजर आता है।
वह आम आदमी कहलाता है।

7 comments:

Poonam Agrawal said...

ek aam admee ka hubahoo roop najar aata hai apkee rachnaa mein
badhai..

Poonam Agrawal said...

ek aam admee kaa aslee chehraa najar aata hai apkee rachnaa mein ..
badhai..

Poonam Agrawal said...

ek aam admee kaa aslee chehraa najar aata hai apkee rachnaa mein ..
badhai..

Anonymous said...

itni behtar kavita main to nahi hi likh paata....good ajit ji....excellent tak bhi pahunch hi jaayenge....best of luck man...

--hridayendra pratap singh

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

यार लोग क्या कर रहे हैं समझ में नहीं आ रहा है, अक्लदानी जरा छोटी ही दी है ऊपरवाले ने? पूनम बहन ने तीन बार प्रसन्नता जाहिर कर बधाई दी है और दिल वाले सिंह साहब अनाम कमेंट देकर अपना नाम लिख रहे हैं ये क्या रहस्य है? कविता तो निस्संदेह सुन्दर है....

VARUN ROY said...

आम आदमी आम ही रहा
बन गए कुछ ख़ास
ख़ास खाए पकवान राबड़ी
आम खाए घास
जय जय भड़ास.
सुंदर कविता श्रीमानजी
वरुण राय

Anonymous said...

वाह वाह। अतिसुन्दर। भाई इससे ज्यादा मुझे लिखना नही आता वैसे कविता के ऊपर कमेन्ट ही बता रहा है की कमल की है । लोग बौरा गए से लगते हैं।
और वरुण भाई ने तो राबरी भी खिला दिया, भाई सावधान, लालू जी सुने रहे होंगे। खी.....खी.....खी.....खी.....खी.....
जय जय भडास