नारायण परगाई की रिपोर्ट-
देहरादून। अब तक फिल्मों में चलने वाला ड्रामा अब असली लाइफ में भी जा समाया है। जिगोलो सहित अन्य तरीके से अपनी जिंदगी का गुजर बसर करने में अब युवा ज्यादा तेजी दिखा रहे हैं। शायद यही कारण है कि मेट्रोपोलिटन शहर की शक्ल लेता जा रहा दून अब पूरी तरह बदरंगी के लिबास में डूबता जा रहा है। बडे शहरों की तर्ज पर दून में भी बेखौफ होकर मर्दों की मंडी लगती है। जिसे संचालित करने के लिए दून की कई जानी मानी हस्तियों के साथ-साथ कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो सफेदपोशों से भी सम्फ रखते हैं। पिछले काफी समय से दून में राजपुर रोड, सर्वे चौक, रिस्पनापुल व बल्लूपुर चौक के पास शहर की कई बडी हस्तियों की ऐसी औरतें इन स्थानों से मर्दों की खरीद फरोख्त करती हैं जिन्हें मोटी रकम देकर खरीदा जाता है। इस काम को अंजाम देने के पीछे दिल्ली, लखनऊ व अन्य शहरों की फ्रेण्डशिप क्लब चलाने वाली संस्थाएं भी देहरादून की ऐसी सूची जारी करने की एवज में पहले एक हजार रूपये पीपीपी ;डाकघर से मंगवाने का शुल्क लिया जाता है। इसके बाद ग्राहक के पास जब व्यक्ति सम्फ करने के बाद पहुंचता है तो उसकी आधी रकम भी यही संस्थाएं इन ग्राहकों से वसूल लेती है। इस काम को इतने गोपनीय तरीके से किया जाता है कि लिस्ट में दिये गये जिन लोगों के मोबाइल नम्बर और पते कन्फर्म करने के जैसे शहरों में यह आम बात है लेकिन देहरादून के क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधि संचालित होना भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। पिछले काफी समय से इस गोरख धधे की जांच पडताल में लगे होने के बाद ही इसकी सही जानकारी उपलब्ध् हो पाई है। पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के एवज में लखनऊ की एक फ्रेण्डशिप संस्था ने देहरादून के एक व्यक्ति को एक हजार रूपये लेने के बाद पूरी सूची को उपलब्ध कराया गया। शहर की करीब १०७ औरतों की ऐसी सूची हाथ लगी जिसे देखने के बाद पैरों तले जमीन ही खिसक गई। इस सूची में शहर की कई ऐसी जानी मानी हस्तियां भी शामिल थी। शायद जिनके बारे में दूनवासियों ने कभी ऐसा सोचा भी न हो। भाग दौड भरी जिन्दगी के बाद देहरादून शहर भी अब हर क्षेत्रों में आगे बढता जा रहा है और दून मे भी अब वो सभी संसाधन उपलब्ध होते जा रहे हैं जिनके बारे में कभी शायद ही दूनवासियों ने सोचा हो। इस ग्रुप में कई लोग ऐसे भी है जो यह काम अपनी मौज मस्ती के लिए अंजाम देते हैं।
24.9.09
दून में भी बेखौफ होकर मर्दों की मंडी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment