Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.9.09

पमरे के जनसंपर्क अधिकारी का गैरजिम्‍मेदाराना जबाव

बात पुरानी है पर इतनी भी नहीं की आप लोगो को बताई न जा सके।
मेरे द्वारा जो भी जानकारी थी वो मीडिया को दे दी गई है. आपको मैं जानकारी देना आवश्‍यक नहीं समझता. वैसे भी मैं बेवसाइट को न्‍यूज के लेबल का नहीं मानता. आपकी बेवसाइट को क्‍या ट्रक ड्राईवर या कन्‍डेक्‍टर देखेंगे उक्‍त वक्‍तव्‍य कमलकिशोर दुबे जनसंपर्क अधिकारी पमंरे के हैं। जिम्‍मेदारी के पद पर बैठे अधिकारी से बेबसाइट पर बुधनी रेलमार्ग पर हो रहे कार्य और उससे होने वाले जाम के विषय में जानकारी लेने पर इस तरह के जबाब मिलना उनके गैरजिम्‍मेदाराना रैवये को इं‍गित करता है. जहां एक बेवसाइट के माध्‍यम से रेलवे और अन्‍य विभाग अपने विभिन्‍न योजनाओं को कार्यांवित कर रही है वहीं जिम्‍मेदारी के पद पर बैठे अधिकारी को इस बात का जरा भी इल्‍म नहीं कि एक बेवसाइट की अपनी क्‍या वेल्‍यू है.
मंजुराज ठाकुर
संपादक
न्यूज़ वेब नर्मदांचल डॉट इन

2 comments:

The Campus News said...

yh to afsaron ka patent jabab ban gya hai

Nitin Sabrangi said...

kalam ki takat ka estemal karo janab.