आपकी खबर ब्लॉग पर पढ़े हमारे सपने : क्लीक करें
कोई स्वाइन फ्लू से परेशान है, किसी को एड्स का डर है, किसी के डायबिटीज है तो कोई वायरल से ग्रस्त। लेकिन हम सपनों से परेशान है। ऐसे-ऐसे सपने आते हैं कि पूछो मत। अब तो हमें सपनों से डर लगने लगा है। हालांकि कलाम साहब जैसे पहुंचे विद्वानों ने कहा कि जिंदगी में आगे बढऩा है तो सपने देखो। लेकिन आप भी जब हमारे इन गंदे-गंदे सपनों के बारे में सुनेंगे तो हंसने के अलावा कुछ नहीं कर पाएंगे। अजी, अब तो सोने से भी डर लगने लगा है।
13.9.09
कोई तो बताए हम इन सपनों का क्या करें!
Labels: सपने
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment