इस समय सबसे ज्यादा विवादस्पद शक्स आसाराम बापू को आखिर बचाए भी तो कौन बचाए और वोह भी कैसे. चांडक पैर जानलेवा हमला करवाने का आरोप बापू पर लगा हुआ है जिसे बापू गुजरात की सरकार यानि नरेन्द्र मोदी की साजिश बता रहे हैं और वोह भी पुरे गुस्से में प्रवचन की जगह अपने भक्तों को साजिश की कहानी और अपनी बेकुसुरी साबित कर रहे हैं, आखिर उनके भक्त उनका प्रवचन सुनने आये हैं न की उनका दुःख दर्द सुनने या फिर अखाड़े में युद्ध देखने तो नहीं आये, पैर यह कौन समझाए बापू को की प्रवचन के स्थान पर सिर्फ प्रवचन ही शोभा देगी न की भड़काऊ भाषण. कुछ दिनों पहले बापू ने कहा था की इस साजिश में जो भी शामिल था उसे उसका फल मिल जायेगा ५-६ दिनों में अगर ऐसा नहीं हुआ तो वोह अपनी दाढ़ी साफ़ करा लेंगे, शायद अभी तक तो किसी का बुरा नहीं हुआ, पर बापू की दाढ़ी तो अभी भी वहीँ है, क्या हुआ बापू आपके वचन का ? पैर अब बापू को इन्साफ दिलाने उन्ही के चैनल के रिपोर्टर म्हणत करने में जुट गए हैं. स्टिंग ऑपरेशन भी किये जा रहे हैं, अब तो ऐसा लगता है बापू खुद ही फँस गए हैं अब अपने चैनल के रिपोर्टरों को भी ले ही डूबेंगे. बापू अब तो जागो.
23.12.09
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
दुर्भाग्य इस देश का ! यदि संतों पर मिथ्या दोषारोपण हो रहा तो भी दुर्भाग्य, संत ऐसा कर रहे हैं तो महादुर्भाग्य !!
Post a Comment