एक चीता सिगरेट का सुट्टा लगाने ही वाला था की अचानक एक
चूहा वहां आया और बोला
"मेरे भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ भागो, देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो"
चीते ने अक लम्हा सोचा फिर चूहे के साथ दौड़ने लगा.
आगे एक हाथी अफीम पि रहा था, चूहा फिर बोला,
"हाथी मेरे भाई छोड़ दो ये नशा , आओ मेरे साथ भागो, देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो"
हाथी भी साथ दोड़ने लगा.
आगे शेर विस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वोही कहा.
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5- 6 थप्पड़ मारे.
हाथी बोला, "अरे ये तो तुम्हे ज़िन्दगी की तरफ ले जा रहा हैं, क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?"
शेर बोला, "यह कमीना पिछली बार भी ऐसे ही कोकीन पि कर आया था और मुझे 3 घंटे तक जंगल में घुमाया था!".
No comments:
Post a Comment