Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

16.12.09

लो क सं घ र्ष !: मुंबई आतंकी घटना का सच

मुंबई आतंकी घटना को अमेरिकन साम्राज्यवाद उसकी पिट्ठू देश इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कराई थीअब यह बात पूरी तरह से सच साबित हो राही हैसी.आई. एफ.बी.आई एजेंट डेविड कोलमैन हेडली की गिरफ्तारी के बाद यह बात स्पष्ट रूप से साबित हो गयी हैअमेरिका दुनिया में किसी का मित्र नहीं हैसन् 1947 के बाद पकिस्तान उसकी दोस्ती के पाले में रहासी.आई. मोसाद ने उसके देश में आम नागरिकों को प्रशिक्षण देकर तालिबान बना दिया और आज अमेरिकन राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा पकिस्तान के अन्दर अपनी सेना भेज कर तालिबान को नष्ट करने की बात कर रहे हैंपकिस्तान की संप्रभुता को अमेरिकन साम्राज्यवाद ने जब-जब चाहा है खंडित किया हैभारत अमेरिकन साम्राज्यवाद का नया दोस्त बना हैदोस्ती का ईनाम मुंबई आतंकी घटना भेंट स्वरूप मिल चुकी हैउसके मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली अमेरिकन सरकार की गिरफ्त में हैभारत की जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करने गयी , दोस्ती का दम भरा गयाकिन्तु हेडली के दर्शन जांच एजेंसियों को करने नहीं दिया गया और आज यह बात खुल कर गयी है कि हेडली उन्ही की खुफिया एजेंसी का ही एजेंट है

अमेरिकन साम्राज्यवाद की पुरानी इच्छा है कि भारत की संप्रभुता नष्ट करके इसकी हालत आज के पकिस्तान से बदतर बना दी जाए और अप्रत्यक्ष रूप से ब्रिटिश साम्राज्यवाद के तरीके से इस पर राज्य किया जाए
हमारे देश में ब्रिटिश साम्राज्यवादियों की चापलूसी करने वाले लोगों की एक बड़ी परंपरा आज भी मौजूद हैवह परम्परावादी लोग आज अमेरिकन साम्राज्यवाद की गुलामी करने के लिए प्रयासरत है

1 comment:

Ajay Kumar Upadhyay said...

can u tell me on wht basis u r talking these type of things??