Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

25.3.11

काफिला रोज लूट रहा हैं

वामपंथियो कहाँ हो ? 
समाजवादियो आप सब कहाँ हो ?
जागो ग्राहक जागो वालो 
आप भी कहाँ गूम हैं ?

६ रुपये प्रिंट वाला रजनीगंधा १० में
और चौबीस वाला पाउच तीस में
मिल रहा हैं दिल्ली में
बिसलेरी का  रेट
पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ गया हैं
बियर व्हिस्क्य सब महँगी होगई हैं
सूना हैं जहर भी महंगा हो गया हैं

अडवाणी जी, सुषमा जी
विकिलीक्स की लकीर पीटना छोड़िए
कुछ हमारी भी आवाज उठाइए संसद में
काफिला रोज लूट रहा हैं

2 comments:

आशुतोष की कलम said...

महोदय
अडवाणी सुषमा जी आप की ही बात उठा रहें है...जब करोडो दे कर MP ख़रीदे जाएँगे तो बिसलेरी और रजनीगंधा का दम तो बढ़ ही जाएगा..
रजनीगंधा बियर व्हिस्की का जिकर किया आप ने ये सब तो ८० करोड़ हिन्दुस्थानियों को नसीब ही नहीं होता कुछ तो नाम का मतलब भी नहीं जानते...
जो जानते है वो सेकुलर (तथाकथित) लोगो से हाथ मिला कर जुगाड़ कर ही लेते है..
हा जहर की बात सही लगी क्युकी आज कल आम जनता को तो वही देना होगा...

Rajesh Sharma said...

आशुतोष जी , आपका आभार /

आप ये समझ ले की मैंने बिसलेरी शब्द का प्रयोग पानी के लिए किया हैं और बियर व्हिस्की का दवा दारु ठर्रा देसी सबके लिए /
उपमा अलंकार जैसे कोई नाम दिए जा सकते हो तो दे दे / ये पंक्तिया जिस प्लेटफार्म पे प्रकाशित हो रही हैं वहां आप द्वारा उल्लेखित ८० करोड़ में से कोई भी
नहीं पढने वाला / इस सन्दर्भ में तथाकथित सेकुलर शब्द का प्रयोग मेरी समझ में नहीं आया /

आशुतोष जी आप अन्यथा ना ले , करोड़ो देकर एम् पी खरीदना अच्छा हैं, चुनाव (मध्यावधि) में करोड़ो अरबो की नदिया बहती हैं /