Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.3.11

लाटरी में भारत की जीत

जयपुर--सुबह का वक्तकृषि विपणन मंत्री गुरमीत सिंह कुनर अपने सरकारी आवास पर आज कुछ अधिक व्यस्त हैंदोपहर बाद मंडियों के आरक्षण की लाटरी निकालनी हैइसी से उनके दिल में आइडिया आयाभारत -पाक के लिए लाटरी निकालने कासेमी फ़ाइनल में दो दिन बाकी थेमन में उत्सुकता है कि कौन जीतेगा!वह दो दिन बाद होने वाले नतीजे को अभी जां लेना चाहता हैमगर आज बताए कौन कि जीत किसकी होगीइस बारे में भविष्यवाणी करना असंभव हैतो क्या करे! दिल है की मानता नहींयही है क्रिकेट का जुनून,जादूकोई भी हो, सर चढ़ कर बोलता हैबस, कुनर ने उन्होंने दो पर्चियां बनाईएक पर लिखा भारत,एक पर पाकिस्तानदोनों को मेज पर रख दियाअपनी नन्ही सी पोती ख़ुशी को बुलायापर्ची उठवाईजो पर्ची ख़ुशी ने मासूमियत से उठाई उस पर भारत लिखा थामतलब, सेमी फ़ाइनल भारत की टीम जीतेगीपर्ची कोई ऑक्टोपस नहीं,लेकिन गुरमीत सिंह को विश्वास हैमन को तसल्ली हुईएक मासूम बालिका जो क्रिकेट को ना तो जानती है ना समझती है उसके हाथ ने जो पर्ची उठाई उस पर भारत है इसलिए भारत की जीत की सम्भावना हैइस प्रकार के टोटके हिन्दूस्तान में बहुत किये जाते हैंअसल मैच में क्या होगा? कौन जानता हैपरन्तु श्री कुनर का दिल यह मानता है कि जीत भारत की होगीबहुत कम लोग जानते हैं कि गुरमीत सिंह कुनर क्रिकेट मैच देखने के बहुत शौकीन हैंआज से नहीं पहले से हीयह उनके द्वारा अपने घर में निकलवाई गई लाटरी से भी साबित होता हैबेशक उस लाटरी का कोई मतलब नहीं मगर यह बात यह तो साबित करती ही है कि उनको क्रिकेट कितना भाता है

No comments: