एक संविधान दो विधान
ज़ी हां ये ज़ी न्यूज है...जहां अपनी संघ की सरकार आने के बाद कभी एक संविधान दो विधान पर मुद्दा नहीं छेड़ा गया क्योंकि अपनी सरकार की किरकिरी हो जाएगी...लेकिन उसके बाद बदलाव जरूर आए और ज़ी न्यूज ने एक संविधान दो विधान अपने चैनलों में जारी कर दिया है...क्योंकि उसके लिए माननीय सुभाष चंद्रा जी ने रक्त पिपाशु ''रमेश चंद्रा'' ...नाम का प्राणी ज़ी राजस्थान में तैनात किया है...
सभी जगह दो छुट्टी लेकिन यहां एक जिसे छुट्टी मिल जाए वो अपने आपको भाग्यशाली मानता है...उसके तालिबानी फैसले से सभी त्राहिमाम कर रहे हैं और सुनाई अंधेर नगरी चौपट राजा के दरबार में पहुंच ही नहीं रही है...कभी इसे रिपोर्टिंग मैनेजर बना दिया कभी उसे...क्योंकि क्योंकि उसे सबको परेशान करना अच्छा लगता है...नई मंथरा से निजात दिलाओ सुभाष चंद्रा जी...
आपके जरिए हम यहीं अपील करते हैं कि माननीय ज़ी आप दुनिया भर में ज्ञान देते हैं...लेकिन क्या आपको ये सब दिखाई नहीं दे रहा...दुनिया को सीख देने के पहले अपने संस्थान में झांक ले तो बेहतर होगा
आपका लाचार मजदूर
एक भंगी का खत बनिये के नाम
vikash kumar
kash.vikash001@gmail.com
12.2.16
दुनिया का ज्ञान देने वाला पाखंडी भक्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment