हरियाणा में न्यूज़ चैनल जिस स्पीड से आते है उसी स्पीड से बंद हो रहे है।कभी हरियाणा की टीआरपी में नंम्बर 1 पर रहे के डी सिंह का चैनल ए 1 तहलका,नवीन जिंदल का फोकस हरियाणा, आई विटनेस, हरियाणा न्यूज़ पर भी तलवार लटक रही है और तीसरी बार खबरे अभी तक बंद होने से है हज़ारों मीडिया कर्मी बेरोजगार हो गए है।खबरें अभी तक ने तो ऐसा कई बार किया है। 3 महीने पहले ही गुड़गावं के विधायक उमेश अग्रवाल से लेकर सुदेश अग्रवाल ने फिर चैनल शुरू किया था जिसकी जिमेदारी ए 1 तहलका में इनपुट आउटपुट हैड रहे दीपकमल सहारण को चीफ एडिटर के रूप में दी, जिस दौरान चैंनल ने कुछ पकड़ भी बनाई।
लेकिन उसके बाद चैंनल में बाहरी दखल बढ़ गया और पहले से ही चैंनल में रहे विनोद मेहता को जिमेदारी दे दी गई।मेहता ने चैंनल को खुद समय देने की बजाय किसी न्यूज़ पेपर के पत्रकार को वहाँ बैठा दिया जिससे नाराज दीपकमल सहारण ने चैंनल से इस्तीफा दे दिया।सहारण के इस्तीफे के बाद चैंनल की हालात पतली होती जा रही थी और आखिर में वही हुआ जिसके कयास लगाये जा रहे थे।बिना किसी भी कर्मचारी को बताएं चैंनल रातों रात बंद कर दिया और ना किसी को कोई बकाया वेतन दिया।अब कर्मचारी हर रोज चैंनल में बैठ कर आ जाते है लेकिन कोई जवाब देने वाला नहीँ है सुदेश अग्रवाल दुबई में मस्ती कर रहा है और विनोद मेहता का कुछ पता नहीँ।
एक मीडिया कर्मी द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित.
25.11.16
सुदेश अग्रवाल का चैनल 'खबरें अभी तक' तीसरी बार फिर बंद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment