एक पत्रकार मित्र को नोटबंदी पर बैंको की लम्बी लाइनों की खबरों के लिये लगाया गया है। उसने बताया कि उसे लाइनों मे जितनी खबरें मिलती हैं उसकी पाँच फीसद खबरों को भी उसके अखबार मे जगह नही मिल पाती है। लेहाजा उसने फैसला किया है कि वो 8-8 घंटे बैंको की लम्बी कतारो मे खड़े आम भारतीय नागरिकों के दर्द पर किताब लिखेगा। पत्रकार मित्र बैंक मे लगी कतारो से जुड़ी एक दिलचस्प खबर बताता है:-
बैंक की लम्बी कतार मे लगे-लगे एक "देश भक्त युवक" और "मोदी भक्त युवती" मे तकरार हो गयी... जो तकरार सात- आठ घंटों के बाद प्यार में तब्दील हो गयी। लगातार मोदी की आलोचना सुन कर लड़की गुस्से मे बोली थी- आप लोग मोदी जी को लेकर नफरत की बातो क्यों करते हैं ? लड़का बोला- मोदी का हर फैसला चंद अंबानियो के ही हक मे होता है.. .......गरीबों और आम भारतीयों के दुख-दर्द की उन्हें कोई फिक्र नही.. कालाधन को बढ़ावा देने के लिये दो हजार के नोट छापकर ... ..आम नागरिकों की रोज की जरुरत के छोटे नोट...... दो हजार के नोट .....जो एटीएम मशीनो ... अंबानी.....अडानी...........विजय माल्या जैसे....... लाइनों में कितने ही गरीब मर.... खुद पहले से ही ठिकाने लगा..... अगर बसपा...सपा........... सच है तो ... .क्यों नही छापे मारते....ऽऽऽ.. ..ऽऽऽ.. ...#.... ..&.... ...@@@@..... ??..... ....###.... ..%.......!...! ....?......?????.......###........&...........@......-------;;;............%...........&....***
#######........." " ! &.........???............ ............. .........
सात घंटे बीत चुके थे.... मोदी विरोधी लड़का मोदी सरकार की गलत नीतियों को अपने तर्को के साथ साबित कर चुका था......... लड़की भी लड़के की बातों से कायल हो चुकी थी.. उसे ये समझ मे आ गया था कि भ्रष्टाचारी पूँजीपतियो...कालेधन वालों.... अंबानियो.....अडानियो जैसे बीस-तीस लोगों की ही है ये सरकार... आम इन्सानो को छला जा रहा है ...गरीबों को परेशान किया जा रहा है..... ये नाटकबाजी देश और देश के आम इन्सानो को नुकसान पहुँचा रही है.......... लड़की के ये भी समझ मे आ गया कि मोदी भक्त कभी देश भक्त नही हो सकता.........
सात घंटे के इस लम्बे अन्तराल और ह्रदय परिवर्तन की घटना के बाद बैंक की कतार का सफर तय कर चुका था ये युगल... नोट बदलने का नंबर आते देख लड़की बैंक कर्मचारी से बोली- अभी नही बदलने है हमको नोट....लड़के से आग्रह किया.... चलो एक बार फिर से लाइन मे लग जाये हम दोनो...... शाम से ठंड गले मिल रही थी.... दोनो बैंक की कतारो मे सबसे पीछे लग गये... ये देख कर लाइन मे लगे सैकड़ों लोगों के थकान और गुस्से से भरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी ....
लड़की लड़के से बोली- आओ अबकि बार हम दोनो मिलकर प्यार से नफरत की बाते करें. ...
-नवेद शिकोह
Navedshikoh84@gmail.com
08090180256
17.11.16
पहले कायल हुई, फिर दीवानी : ...आओ प्यार से नफरत की बातें करें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment