Proof of corruption by Federation of PTI Employees General Secretary MS Yadav and others.
by Kundan Kumarपीटीआई फेडरेशन के सर्वोच्च नेता एमएस यादव ने फेडरेशन के संविधान को दरकिनार करते हुए एक छुटभैये नेता सुनील सहगल के नाम पर वर्ष 2011 में फेडरेशन फंड के पैसे से जमीन खरीद लिया. वर्ष 2016 में इस प्लाट को यादव ने अपने पुत्र अमित यादव और एक अन्य के नाम बेच दिया.
यह पद के दुरुपयोग का मामला है. इस ट्रांजैक्शन में 28 लाख रुपये कैश लिए दिए गए. इस पैसे के उपयोग का कोई रिकार्ड नहीं है. यादव पिछले तीन साल से एक्सटेंशन पर हैं. एक नान-जर्नलिस्ट के पद पर रहते हुए इन्होंने वर्ष 2013 में अपना प्रमोशन जर्नलिस्ट वन बी ग्रुप में करा लिया. यादव के कुकृत्य के कारण पीटीआई में ट्रेड यूनियन अपने समाप्ति पर है.
कुंदन कुमार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित. संपर्क : kundankumar100@gmail.com
No comments:
Post a Comment