Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.2.21

मथुरा के सर्राफ से करोड़ों की ठगी करने वाले लुधियाना निवासी योगेश्वर सूद को न्यायालय ने जेल भेजा भाई फरार

मथुरा :- मथुरा की पुलिस ने पंजाब के लुधियाना निवासी शुद्ध को गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जज ने उसकी जमानत खारिज कर जेल भेज दिया है अभी इस मामले में उसका भाई फरार है पुलिस उसे भी पकड़ने का प्रयास कर रही है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की प्रसिद्ध फर्म कान्हा जेम्स एंड आर्ट गैलरी जीएम सराफ होली गेट से भगवान बद्रीनाथ के लिए बेशकीमती हीरा पन्ना जडित छत्र बनवाने के बाद रुपए न देने वाले एक शातिर जालसाज को मथुरा पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस गुरुवार देर रात उसे मथुरा ले आयी और कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, वहां से योगेश्वर सूद को जेल भेज दिया। 

कोतवाली पुलिस ने गैर जमानती वारंट के आधार पर जालसाज योगेश्वर सूद को गिरफ्तार किया है जबकि धोखाधड़ी के मामले में नामजद उसका बड़ा भाई ज्ञानेश्वर सूद अभी फरार चल रहा है।

जिसमे मथुरा कोतवाली में 648/19 मुकदमा  पंजीकृत हुआ पंजाब के लुधियाना निवासी ज्ञानेश्वर सूद और योगेश्वर सूद ने भगवान बद्री विशाल के लिए मथुरा की प्रसिद्ध फर्म पीके ज्वेलर्स से हीरा जड़ित छत्र जिसकी कीमत 1करोड़ 31 लाख थी ऑर्डर देकर बनवाया था। छत्र लेने के दौरान दोनों भाइयों ने जल्दी ही रुपए देने का वादा किया था।

फर्म के स्वामी सरार्फ प्रवीण अग्रवाल प्रभात अग्रवाल से सूद बंधुओं द्वारा श्रीबद्रीनाथ धाम में अर्पित करने के लिए साढे 3 किलो सोने से बना हीरा पन्ना माणिक जड़ित बद्री विशाल का छत्र सूद बंधुओं को विश्वास में दे दिया गया। काफी समय बीत जाने पर भी बार-बार छत्र की कीमत मांगने पर सूद बंधुओं द्वारा रुपए नहीं दिए गए और उल्टे फोन पर गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी जाती रही।

जिस पर दोनों भाइयों के खिलाफ कोतवाली मथुरा में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस द्वारा चार्ज शीट लगाने के उपरांत गैर जमानती वारंट एसीजेएम प्रथम द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ जारी किए गए जिसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद को लुधियाना से गिरफ्तार किया था।



No comments: