Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.2.21

'भारत में मीडिया शिक्षा के सौ वर्ष' विषय पर सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय वेबिनार

देश के दिग्गज मीडिया शिक्षकों ने रखी बात

जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग , मंदसौर विश्वविद्यालय तथा कम्यूनिकेशन टुडे जर्नल के संयुक्त तत्तावधान में आयोजित हुआ वेबिनार

ज़िम्मेदार पत्रकार, शोधार्थी और नागरिक बनाने का ज़िम्मा लें मीडिया संस्थान- प्रोफ़ेसर के वी नागराज

नए अवसर और रोज़गार सृजन पर भी ध्यान देना होगा : प्रोफ़ेसर संजीव भानावत

आइआइएमसी, राजस्थान विश्वविद्यालय, गुआहाटी, असम और बीबीएयू लखनऊ से जुड़े वक़्ता  


मंदसौर । जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग मंदसौर विश्वविद्यालय तथा कम्युनिकेशन टुडे जर्नल जयपुर के संयुक्त तत्तावधान में 16 फरवरी को एक वेबिनार आयोजित हुआ । जिसका विषय भारत में मीडिया शिक्षा के सौ वर्ष रखा गया ।   वेबिनार में देश के दिग्गज मीडिया शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े, जिनमें  राजस्थान विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, बीबीएयू लखनऊ ,  गुवाहाटी विश्वविद्यालय व आईआईएमसी- नई दिल्ली  के प्रो० शामिल रहे ।  एक दिवसीय वेबिनार मे मुख्य रूप से प्रो के वी नागराज ,  प्रो संजीव भानावत , प्रो गोपाल सिंह , प्रो सुरभि  दहिया , डॉ. अनुकरण दत्त ने विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रतिभागियों को सम्बोधित किया ।

वेबिनार की शुरुआत कम्यूनिकेशन टुडे की सहायक संपादिका डॉ उषा ने सरस्वती वंदना से की तथा आभार ज्ञापन  जनसंचार व पत्रकारिता विभाग , मंदसौर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष  डॉ. जैसल ने किया  देश भर के क़रीब 500 से अधिक प्रतिभागी इस वेबिनार में गूगल मीट और यूट्यूब माध्यम से जुड़े रहें ।

वेबिनार के दौरान असम विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रोफ़ेसर केवी नागराज ने एक सदी पुरानी मीडिया शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बात की वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व अध्य्क्ष प्रोफ़ेसर संजीव  भानावत ने वर्तमान परिस्थिति में मीडिया शिक्षा की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। आईआईएमसी नई दिल्ली की प्रोफ़ेसर सुरभि दहिया ने देश भर में सौ वर्षों से चल रहे मीडिया शिक्षा के प्रमुख केंद्रों का ज़िक्र किया वहीं गुआहाटी विश्वविद्यालय के डॉ अनुकरण दत्ता ने मीडिया शिक्षा में व्यावहारिक और अनुसंधान सहित शिक्षा पर ज़ोर देने की बात कहीं । वहीं बीबीएयू लखनऊ  के स्कूल ऑफ़ मास कम्यूनिकेशन के डीन  प्रोफ़ेसर गोपाल सिंह ने बताया कि  मीडिया  शिक्षा की ज़रूरत आने वाले वर्षों में और भी ज़रूरी हो गयी है ।

इस मौक़े पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के हेड डॉ मनीष जैसल ने बताया कि  मंदसौर विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग अपने अकादमिक और व्यावहारिक ज्ञान के लिए लगातार प्रयासरत है । रेडियो और टीवी स्टूडियो लैब के साथ विभाग अपने छात्रों को शोध के क्षेत्र में भी लगातार प्रेरित कर रहा है । वेबिनार में सहायक प्रोफ़ेसर सोनाली सिंह, अरुण जैसवाल के अलावा विभाग के छात्र उपस्थित रहें।  उक्त जानकारी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा दी गई ।

No comments: