Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.2.21

महाभारत के सबसे प्रसिद्ध पात्र कर्ण के ऊपर बन रही फ़िल्म “सूर्यपुत्र महावीर कर्ण”

महाभारत के सबसे प्रसिद्ध पात्र कर्ण के ऊपर बन रही फ़िल्म “सूर्यपुत्र महावीर कर्ण” का टेलर लॉंच होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फ़िल्म का ट्रेलर लॉंच होने के कुछ मिनट के भीतर ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। ट्रेलर को फ़िल्म जगत की कई सिलेब्रिटीज़ ने भी रीट्वीट किया है।


लोगों ने इस पौराणिक पात्र को लेकर इतने बड़े स्तर पर बनी रही इस के ऊपर कई तरह की प्रतिक्रियाएँ दी हैं तथा ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। इस फ़िल्म के संवाद तथा सभी गीतों मशहूर कवि व साहित्यकार डॉ. कुमार विश्वास लिखने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर डॉ. कुमार विश्वास के प्रशंसकों में भी ज़बरदस्त उत्साह की लहर देखने को मिली। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर ट्रेलर रीट्वीट करने के बाद प्रशंसकों ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि अपने समय के इतने बड़े किरदार कर्ण को वर्तमान समय के सबसे बड़े कवि की भाषा में जीवंत देखना हम सबके लिए बहुत ही अनूठा अनुभव होने वाला है।

ग़ौरतलब हो कि यह फ़िल्म एक बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा बड़ी लागत के साथ बनाई जा रही है जिसमें फ़िल्म जगत के कुछ बड़े सितारों द्वारा किरदार निभाने की संभावना है।

No comments: