Amitesh Agnihotri-
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में भर्ती के नाम नाम पर बड़ा खेल हुआ है और कुलपति ने अपने चहेते लोगों को जगह देने के लिए यूजीसी के सारे नियम कानूनों को ताक पर रख दिए गए। इसके तहत न केवल आरक्षण के नियमों को ताक पर रख दिया गया बल्कि मनमाने तरीके से भर्तियों में खेल किया गया। कुलपति की तानाशाही रवैये का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि विश्वविद्यालय ने सूचना के अधिकार के तहत इस विषय में जानकारी देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि यह विषय बेहद गोपनीय है इसलिए यह सूचना नही दी जा सकती।
उत्तराखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति दिनांक 10 11 2020 के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी के संस्तुति के बाद आवेदन पत्रों को शिकायत निवारण के लिए 19 नवंबर 2020 5 बजे तक का समय दिया गया।
1.कंप्यूटर साइंस विषय में स्क्रीनिंग कमेटी ने क्रमांक 7 एवं 10 के अभ्यर्थी का फार्म शिक्षण अथवा शोध में अनुभव ना होने कारण अस्वीकार किया जबकि क्रमांक 4 के अभ्यर्थी के पास भी शिक्षण का अनुभव नहीं था पर उसे शिकायत निवारण के तहत अवसर देते हुए अंदर किया गया।
2. क्रमांक 11,12,13 में इतिहास विषय में शिक्षण का अनुभव व के प्रकाशनों की संख्या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानक के अनुसार ना होने के कारण अभ्यर्थियों को बाहर किया गया जबकि क्रमांक 14 ,15,17 व 19के अभ्यर्थियों को समान कारण बताते हुए भी अंदर कर दिया।
3. जबकि हिंदी विषय में समान कारणों के बाद भी क्रमांक 20 से 23 और 25 के 5 अभ्यर्थियों को मौका दिया गया।
4. अर्थ शास्त्र में क्रमांक 27,28 व शिक्षा शास्त्र में 29, 30, 31 क्रमांक के अभ्यर्थियों अनुभव एवं प्रकाशन की कमी के बाद अंदर किए गए वही पत्रकारिता में कम प्रकाशन के चलते क्रमांक 36 एवं शिक्षण का अनुभव न होने के कारण क्रमांक 37 के अभ्यर्थी बाहर जबकि संविदा के अनुभव को स्थाई मानते हुए क्रमांक 38,39,40,41 के अभ्यर्थी अंदर किए गए । इसके अंतिम पेज , पेज नंबर 10 में विश्वविद्यालय ने लिखा है कि 19 नवंबर 2020 5ः00 बजे तक आपत्तियां आमंत्रित की जाती है जबकी विश्वविद्यालय 17 तारीख को ही अभ्यर्थियों को पर इंटरव्यू के लिये ईमेल प्रेषित कर चुका था। उसमे अन्त में यह भी लिखा है कि जांच कमेटी के माध्यम से लिया गया निर्णय अंतिम होगा जिसकी सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी विश्वविद्यालय में साक्षात्कार चल रहे हैं किंतु अभी तक यह सूचना वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है।
No comments:
Post a Comment