Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.2.21

अंतरराष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुए मंदसौर विश्वविद्यालय के डॉ. शेखर जैन

 इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्गनाइज्ड रिसर्च द्वारा दिया गया अंतरराष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

बायो टेक्नोलॉजी  व माइक्रोबायोलॉजी में हैं कैरियर की अपार  संभावनाएं : डॉ शेखर जैन

 

मंदसौर । 18 फरवरी 2021  । मंदसौर विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष  डॉ. शेखर जैन को इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्गनाइज्ड रिसर्च  द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार २०२०-२१  से सम्मानित किया गया । डॉ. शेखर जैन मालवा क्षेत्र की प्रमुख फसलों जिनमें सोयाबीनगेंहू आदि की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तथा इन फसलों को मिट्टी में उपस्थित फफूंद से होने वाली बीमारियो से नियंत्रण में सूक्ष्मजीवो के उपयोग पर शोध कार्य कर रहे है । उन्हें इस क्षेत्र मे प्रतिष्ठित संस्थानों भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थाननई दिल्लीएमिटी यूनिवर्सिटीनोएडा में शोध कार्य करने के साथ ही १०  वर्षों से अधिक समय का अनुभव है । अब तक उनके  ३०  से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है । Elsevier, Springer, MDPI, Current Science, Wiley आदि शोध पत्रिकाओं में डॉ शेखर के शोध पत्र प्रकाशित   हो चुके हैं तथा कई प्रतिष्ठित संस्थाओ जैसे कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडियाएसोसिएशन ऑफ़ मिक्रोबिओलॉजिस्ट ऑफ़ इंडियाइंडियन फ़ायटोफथोलोजिकल सोसाइटीएशियन पीजीपीआर  सोसाइटीइंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्गनाइज्ड रिसर्च के सक्रिय  मेंबर भी हैं।

शिक्षण के साथ ही डॉ. जैन  मंदसौर विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के बायोटेक्नोलॉजी  व माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों को शोध कार्यो के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। जिससे जीव विज्ञान विभाग के छात्र  अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इस क्षेत्र  में छात्रों के भविष्य के बारे में विभागाध्यक्ष ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी  व माइक्रोबायोलॉजी में विभिन्न स्तर पर रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।  इस विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर के बाद वें एग्रीकल्चरमेडिकलफार्मास्यूटिकलखाद्य इंडस्ट्रीपर्यावरण संबधित क्षेत्र सहित कई क्षेत्रो में रोजगार प्राप्त कर सकते है ।  जीव विज्ञान विभाग के बारे में उन्होंने बताया कि यंहा पर शोध सम्बन्धी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा यहाँ के छात्र Extramark, Doubtnut, Acadecraft, Toppr Technologies, NM Biotech, Cipla Pvt Ltd, CSIR, ICAR जैसी जगहों पर चयनित  हुए है।   

डॉ. शेखर जैन को इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्गनाइज्ड रिसर्च द्वारा अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार २०२०-२१ से सम्मानित होने पर मंदसौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नरेन्द्र जी नाहटा, एक्जीक्यूटिव चैयरमैन श्री राहुलजी नाहटा, कुलपति डॉ. शैलेन्द्र शर्मा एवं कुलसचिव आशीष पारिख ने बधाइयाँ और शुभकामनाएं प्रेषित की ।

No comments: