Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.12.07

एक दुखद समाचार

आप सभी साथियों को खेद के साथ सूचित कर रहा हूँ कि हमारे सक्रीय साथी अंकित माथुर के पिता जी का आज दोपहर सहारनपुर मे निधन हो गया। श्री माथुर पिछले एक लम्बे अर्से से बिमार चल रहे थे। उन्होने अपनी अन्तिम सांस अपने गिल कॉलोनी स्थित निवास पर ली। स्वर्गीय श्री माथुर दुनिया की जानी मानी कम्पनी आईटीसी से रिटायर होने के बाद सहारनपुर मे ही रहे। स्वभाव से वे शान्त और मिलनसार थे। मैं और रंगकर्मी परिवार उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुये उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते है। ईश्वर इस दुख की घड़ी मे उनके परिवार को धैर्य रखने की शक्ति दे।

परवेज़ सागर
एंव समस्त रंगकर्मी परिवार

www.rangkarmi.blogspot.com
www.parvezsagar.blogspot.com

4 comments:

Ashish Maharishi said...

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे

बालकिशन said...

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की क्षमता दे.

यशवंत सिंह yashwant singh said...

पूरा भड़ास परिवार इस मौके पर अंकित और उनके परिजनों के दुख में शरीक है। ईश्वर से आत्मा की शांति को प्रार्थना करता हूं..
यशवंत

समय चक्र said...

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे