यह बात साफ हो गई कि भाजपा का चुनावी प्रचार इतना कारगर रहा कि कांग्रेस कहीं टीक न सकी । सिर्फ सेकुलर राजनीती का ढिंढोरा पीटकर आप जनता के मूलभूत मुद्दे को गौण कर आपनी हार की जमीन तैयार कर रहे हैं। जैसा कि कांग्रेस ने किया। आज कोई भी लोग यह देखना चाहता है कि इस सरकार ने मेरे जीवन को कितना प्रभावित किया या करेगी। यू पी ए सरकार के कार्यकाल कि कमर तोर महंगाई और जन भात्काऊ मुद्दा ही इतना है कि किसी भी पार्टी को अपने शासित राज्य या किसी राज्य में चुनावी ख़ुशी ही लेकर आएगा बांकी कुछ नहीं। हार कोई मध्य वर्ग बनना चाहता है या अमीर । आपको उस नुस्खा को चुनाव में रखना है जो दिल पर लगे और यह एहसास गरीबों को भी दिलाये कि मैं आपका सच्चा हितैषी हूँ।
No comments:
Post a Comment