Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.6.08

नादिया मारा गया

यमुना और चंबल के बीहड़ में आतंक मचाने वाला अमीनाबाद दलित हत्याकांड का मुख्य आरोपी और तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांछित दस्यु सरगना दीपचंद उर्फ नादिया इटावा के पास पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। उसके साथ 10 हजार रुपये का ईनामी डकैत सोनवीर और लुखरिया भी मुठभेड़ में मार गिराया गया। नादिया पर 20 हजार रुपये का इनाम था। पिछले कुछ ही दिन में वह इटावा, औरैया और भिंड के बीहड़ों में आतंक फैलाए हुए था। नादिया बिरौधी थाना भरथना इटावा का निवासी था। इकदिल के पास अमीनाबाद में पांच दलितों की सामूहिक हत्या कर वह चर्चा में आ गया था।

5 comments:

amardeep said...

kya police puri tarah dakuon ka safaya par tul gaye hai.

आलोक सिंह रघुंवंशी said...

नादिया को मार गिराने पर यूपी पुलिस को बधाई। इस तरह डकैतों की संख्या में एक और घटोतरी।

Unknown said...

योगेशजी ,
आपके माध्यम से चंबल की खबरें खूब पढ़ने को मिल जाती हैं। आप काफी मेहनत कर रहे हैं। भाई..बधाई।
सुरेश नीरव

cartoonist ABHISHEK said...

koi doosra NAADIYA taiyar kar legi polis.....

Anonymous said...

योगेश भाई,

नादिया मरे या जीवित रहे, हमारे समाज और तन्त्र का सबसे बडा डाकू तो ये पुलिस ओर प्रशासन है, ये ही डाकू बनाते हैं ओर अपना काम निकल जाने पर इनका सफ़ाया करके वाह वाही भी लुटते हैं। मैं इन सबसे बदे चोरों के सफ़ये के बाद ही खुश हो सकता हूं ओर हमें भी तभी खुश होना चहीये इन गुमराह लोगों को तो मुख्य धारा में लायें तो बधाई और खुशी की बात करें।

जय जय भडास