Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.6.08

पं. सुरेश नीरव सम्मानित

भोपाल-सिंधुभवन, शिवाजी नगर में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में हिंदी के लोकप्रिय कवि पं. सुरेश नीरव को श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा की भोपाल शाखा तथा अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन ने स्वर्ण काव्य किरीट से सम्मानित किया और अनेक साहित्यिक संस्थाओं ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें अभिनंदित किया। इस अवसर पर इक्कीस कवियों ने रचना पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उषा चतुर्वेदी( अध्यक्षः महिला कल्याण बोर्ड) ने की तथा संचालन अरविंद पथिक ने किया। इस अवसर पर भगवान सिंह हंस तथा पुरुषोत्तम नारायण सिंह को इस वर्ष के साहित्य श्री सम्मान से विभूषित किया गया।

प्रेषकः अरविंद पथिक

2 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

अरविन्द भाई,पंडित जी अब सम्मानो से ऊपर की चीज हो चले हैं सच में तो ये सम्मानो का सम्मान है कि महाराज उन्हें स्वीकार लेते हैं....

यशवंत सिंह yashwant singh said...

पंडित जी को सम्मान मिलने पर सभी भाई भड़ासी प्रसन्न हैं। मौलिक काव्य चिंतन और अपनी विशिष्ट शैली के चलते पंडित सुरेश नीरव इस वक्त अपनी स्टाइल के अकेले कवि हैं। पंडित जी को सम्मानित किए जाने पर भड़ास खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।