Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.1.09

उनके मुंह से निकला था- हे राम।

विनय बिहारी सिंह

महात्मा गांधी को जब गोली लगी थी तो वे गिर पड़े थे और उनके मुंह से निकला था- हे राम। अपने जीवन काल में उन्होंने अपने प्रिय जनों से कहा था- मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब मरूं तो मेरे मुंह से राम का नाम ही निकले। वे जीवन भर ईश्वर के भक्त हो कर रहे। हर सुबह और शाम वे पूजा करते थे। हर रोज सार्वजनिक रूप से प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता था। वे मानते थे कि सबका मालिक भगवान ही है। अनेक लोगों को उनका भजन याद है- ईश्वर, अल्ला तेरे नाम। सबको सन्मति दे भगवान।
एक बार महात्मा गांधी का एपेंडिक्स का आपरेशन होना था। डाक्टर चाहते थे कि उन्हें बेहोश करने की दवा दी जाए। तब आपरेशन किया जाए. गांधी जी ने कहा- नहीं । मैं बिना बेहोशी की दवा खाए, पबरे होशो हवास में आपरेशन कराना चाहता हूं। कोई सामान्य आदमी होता तो डाक्टर राजी नहीं होते। लेकिन बात महात्मा गांधी की थी। डाक्टरों को राजी होना पड़ा। गांधी जी का पेट चीरा गया और वे आराम से आपरेशन कराते रहे। चिल्लाना तो दूर, वे उल्टे मुस्कराते रहे। कितनी सहन शक्ति थी गांधी जी मे।ोोमो

4 comments:

Sadhak Ummedsingh Baid "Saadhak " said...

गाँधी का नाम लेकर, कोई भी झूठ बोलो.
चल जायेगा ये सिक्का, मन की भडास खोलो.

Sadhak Ummedsingh Baid "Saadhak " said...

गाँधी का नाम लेकर, कोई भी झूठ बोलो.
चल जायेगा ये सिक्का, मन की भडास खोलो.

अमित द्विवेदी said...

vinay ji aap bahut achha likhte ho ise zaree rakhne. meri dher sari shubhkamnayen aapke saath.

Jayram Viplav said...

wah kya baat bataya aapne par aaj unnhi gandhi ke chale "ram" nam lena se bhi ghabrate hain.
aaj to ram ka naam lena sampradayikta ka pratik hai